Kawardha Road Accident Live Update | 9 member Congress delegation formed |Kawardha Road Accident: कवर्धा हादसे के मृतकों के परिजनों से भेंट करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.. इन 9 नेताओं के लिस्ट जारी

Kawardha Road Accident: कवर्धा हादसे के मृतकों के परिजनों से भेंट करेगा कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल.. इन 9 नेताओं के लिस्ट जारी

पीसीसी ने उनके परिजनों से मुलाकात के लिए 9 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया हैं।

Edited By :   Modified Date:  May 22, 2024 / 03:28 PM IST, Published Date : May 22, 2024/3:28 pm IST

कवर्धा: पिछ्ले दिनों कवर्धा के कुकदूर के पास भीषण सड़क हादसा सामने आया था। यहाँ तेंदूपत्ता तोड़कर वापस लौट रहे मजदूरों से भरा पिकअप हादसे का शिकार हो गया था। इस हादसे में 19 मजदूरों की मौत हो गई थी। दो दिन पहले सभी मृतकों का सामूहिक अंतिम संस्कार किया गया। (Kawardha Road Accident Live Update) इससे पहले भाजपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों से भेंटकर संवेदना प्रकट की थी। वही पीसीसी ने उनके परिजनों से मुलाकात के लिए 9 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल गठित किया हैं।

Covid New Variant: सावधान.. महज 2 हफ्ते में यहां मिले कोरोना के 39 हजार मरीज.. सतर्क हुई सरकार, जारी किये निर्देश

9 member Congress delegation formed

विधायक दलेश्वर साहू को इस डेलिगेशन का संयोजक बनाया गया हैं जबकि बतौर सदस्य विधायक भोलाराम साहू, इंदरशाह मंडावी, यशोदा वर्मा, हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक ममता चंद्राकर, पूर्व प्रत्याशी नीलकंठ चंद्रवंशी, पूर्व जिला अध्यक्ष महेश चंद्रवंशी और मौजूदा जिला प्रमुख होरी राम को शामिल किया गया हैं। (Kawardha Road Accident Live Update) ये सभी नेता कांग्रेस संगठन की तरफ से मृतकों के प्रति संवेदना और श्रद्धांजलि प्रकट करेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp