आज के दिन को याद करके दहल उठता है भिलाई वासियों का दिल, जानिए एक साल पहले ऐसा क्या हुआ था BSP प्लांट में
आज के दिन को याद करके दहल उठता है भिलाई वासियों का दिल, जानिए एक साल पहले ऐसा क्या हुआ था BSP प्लांट में
भिलाई: 9 अक्टूबर यानी वो दिन जो भिलाई इस्पात संयत्र के कर्मचारियों को झंझकोर कर रख देती है। जी हां यहां काम करने वाला ऐसा कोई भी कर्मचारी इस बात को भूल पाया होगा, लेकिन इस दिन को कोई याद भी नहीं करना चाहता होगा। आइए हम आपकों बताते हैं इस दिन भिलाई स्टील प्लांट में क्या हुआ था और क्यों लोग इसे याद नहीं करना चाहते?
Read More: प्रदेश में बंद होंगी 108 एम्बुलेंस, कैबिनेट मंत्री का बड़ा ऐलान
दरअसल 9 अक्टूबर 2019 को भिलाई इस्पात संयत्र में कोक ओवन की बैटरी क्रमांक-11 की गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया था। इस हादसे में 14 लोगों की झुलसकर मौत हो गई थी। वहीं, 14 लोग घायल हो गए थे। इस हादसे ने पूरे भिलाई स्टील प्लांट ही नहीं बल्कि पूरे शहर को हिला कर रख दिया था।
हादसे की पहली बरसी पर सभी संयंत्रों में सेल सुरक्षा एवं संस्मरण दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर भिलाईवासियों, संयंत्र कर्मियों परिजनों ने शहीद श्रमवीरों को श्रद्धांजलि समर्पित की है।

Facebook



