Big relief to chhattisgarh farmers : लाखों किसानों को बड़ी राहत, समितियों से घटी हुई नई दरों पर मिलेगी खाद, पहले खरीद लिए लोगों को वापस मिलेगा पैसा | Big relief to chhattisgarh farmers , fertilizers will be available at reduced rates from committees

Big relief to chhattisgarh farmers : लाखों किसानों को बड़ी राहत, समितियों से घटी हुई नई दरों पर मिलेगी खाद, पहले खरीद लिए लोगों को वापस मिलेगा पैसा

Big relief to chhattisgarh farmers : लाखों किसानों को बड़ी राहत, समितियों से घटी हुई नई दरों पर मिलेगी खाद, पहले खरीद लिए लोगों को वापस मिलेगा पैसा

Edited By :   Modified Date:  January 25, 2023 / 08:41 AM IST, Published Date : June 10, 2021/10:15 am IST

Big relief to chhattisgarh farmers – रायपुर: छत्तीसगढ़ में कृषि लागत को कम करने के लिए राज्य शासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ( Bhupesh Baghel ) के निर्देश पर अब खरीफ 2021 में किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से घटी हुई नवीन दरों पर खाद उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे किसान जो पूर्व में ही खादों की खरीदी कर चुके हैं, उन्हें नयी और पुरानी दर की अंतर-राशि को समितियों के माध्यम से वापस किया जाएगा।

Read More: IFS officers transferred MP : प्रदेश में तीन IFS अधिकारियों के तबादले, दो जिलों के DFO बदले गए, देखें सूची

सरकार के नए निर्णय के बाद समितियों के माध्यम से किसानों को देय उर्वरक में प्रति बोरी भारी कटौती की गई है। अब किसानों को डीएपी 1800 से 1950 रुपए प्रति बोरी की बजाय 1200, एनपीके 12:32:16 1747 रुपए की बजाए 1185 रुपए में,  एसएसपी पावडर 375 रुपए के स्थान पर 340 रुपए में,  एसएसपी दानेदार 406 के स्थान पर 370 रुपए में और जिंके एसएसपी पावउर 391 रुपए के स्थान पर 355 रुपए में मिलेगी। उर्वरक की दरों में कमी किए जाने के निर्णय से प्रदेश के लाखों किसानों का फायदा होगा। फसल बोने के दौरान उन पर आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा।

Read More: जिंदा नवजात बच्ची को मृत बताकर कूड़ेदान में फेंका, ​प्राइवेट अस्पताल की बड़ी लापरवाही उजागर

More news for farmers –

Chattisgarh farmers update