ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन, सड़क मार्ग से पहुंचेगी टीके की पहली खेप | Corona vaccine will be given to Gwalior, Chambal and Sagar divisions today

ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन, सड़क मार्ग से पहुंचेगी टीके की पहली खेप

ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग को आज मिलेगी कोरोना वैक्सीन, सड़क मार्ग से पहुंचेगी टीके की पहली खेप

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : January 14, 2021/2:12 am IST

भोपाल। कोरोना वैक्सीन के लिए आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और सागर संभाग का इंतजार खत्म हो जाएगा। इन तीनों संभागों के लिए वैक्सीन आज पुणे से ग्वालियर पहुंच रही है। ये सड़क मार्ग से लाई जा रही है।

Read More News: सुप्रीम कोर्ट का राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश, 31 जनवरी तक आंगनबाड़ी सेवाएं शुरू करने का लें फैसला

जानकारी के अनुसार आज सुबह 9 बजे तक वैक्सीन आएगी। पुणे से बाय रोड वैक्सीन आ रही है। ग्वालियर मुख्यालय में वैक्सीन आने के बाद ये तीनों संभागों के जिलों में भेजी जाएगी। सभी स्टोरेज सेंटर में वैक्सीन को रखने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पहली खेप में 10 बॉक्स में 10 हजार 950 डोज मिलेंगे।

Read More News:  नाबालिग को एक लाख में उसके जीजा ने बेचा, 6 महीने पहले अगवा की गई लड़की राजस्थान के धौलपुर 

बुधवार से मध्यप्रदेश में कोरोना वैक्सीन की खेप पहुंचना शुरू हो गया। पहली खेप में भोपाल को 8 केस में 94000 डोज मिले हैं। वैक्सीन की दूसरी खेप शाम 4ण्25 पर इंदौर पहुंचेगी, इंदौर को 13 केस में वैक्सीन के 152000 डोज मिलेंगे। इसी प्रकार जबलपुर में कोरोना वैक्सीन की तीसरी खेप उतरेगी। शाम 6 बजे तीसरी खेप जबलपुर पहुंचेगी। जबलपुर को 13 केस में 151000 डोज मिलेंगे। सड़क मार्ग से वैक्सीन आज ग्वालियर पहुंचेगी। ग्वालियर को 10 केस में वैक्सीन के 109500 डोज मिलेंगे।

Read More News: छत्तीसगढ़ में आज 10 मरीजों की मौत, 671 नए कोरोना मरीज मिले, 650 मरीज हुए स्वस्थ