नान घोटाला, शासन ने हाईकोर्ट को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 29 अप्रैल को | Nan Scam government submitted the status report to High Court

नान घोटाला, शासन ने हाईकोर्ट को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 29 अप्रैल को

नान घोटाला, शासन ने हाईकोर्ट को सौंपी स्टेटस रिपोर्ट, अगली सुनवाई 29 अप्रैल को

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:43 PM IST, Published Date : March 12, 2019/8:40 am IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित नान घोटाल मामले में मंगवार को हाईकोर्ट में हुई सुनवाई में शासन ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में कहा गया है कि SIT के मुखिया एसआरपी कल्लूरी की जगह जीपी सिंह को रख दिया गया है। मामले में अब अगली सुनवाई में याचिकाकर्ता अपना पक्ष रखेंगे।

मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। बता दें कि प्रदेश में नागरिक आपूर्ति निगम में करोड़ों का घोटाला हुआ था। इसे लेकर हमर संगवारी NGO, अधिवक्ता सुदीप श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडे, वशिष्ठ नारायण और अन्य ने जनहित याचिका लगाई है।

यह भी पढ़ें : अगवा एसआई और शिक्षक नक्सली चंगुल से रिहा, माओवादियों ने सोमवार को किया था अपहरण 

याचिका में मामले की सीबीआई या स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की गई है। मामले में सुनवाई हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के डिवीजन में बेंच में हुई। गौरतलब है कि नान घोटाले के मामले में आरोपी बनाए गए मैनेजर शिवशंकर भट्‌ट ने हाईकोर्ट में फिर से जमानत अर्जी भी पेश की हुई है।