रविशंकर विश्वविद्यालय ने घोषित किया परीक्षाओं का शेड्यूल, इस तरीके से आयोजित होगा एग्जाम | Ravi Shankar University announced the schedule of semester examinations The exam will be conducted in this way

रविशंकर विश्वविद्यालय ने घोषित किया परीक्षाओं का शेड्यूल, इस तरीके से आयोजित होगा एग्जाम

रविशंकर विश्वविद्यालय ने घोषित किया परीक्षाओं का शेड्यूल, इस तरीके से आयोजित होगा एग्जाम

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : May 7, 2021/11:48 am IST

रायपुर। रविशंकर विश्वविद्यालय ने सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है।

पढ़ें- अतिक्रमण हटाने के विरोध में व्यापारियों ने जमा कर …

रविशंकर यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं 24 से 28 मई तक आयोजित की जाएंगी।

पढ़ें- नरभक्षी बेटे ने मां की हत्या कर शव के हजार टुकड़े क…

सभी परीक्षाएं ऑनलाइन और ब्लैंडड मोड पर आयोजित की जाएंगी।

पढ़ें- 75 लाख वैक्सीन का आर्डर दे चुकी है छत्तीसगढ़ सरकार,…

बता दें कि छत्तीसगढ़ सहित देश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 4,14,188 नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 2,14,91,598 हो गए जबकि देश में 36 लाख से अधिक मरीज अब भी इस बीमारी की चपेट में हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 3,915 लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 2,34,083 हो गई है। वहीं राहत की बात है कि बीते 24 घंटे में 3.31,507 लाख मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। 

पढ़ें- जिला जेल से 5 कैदियों के फरार होने का मामला, मुख्य प्रहरी समेत 4 निलंबित

लगातार बढ़ते मामलों के बीच उपचाराधीन मरीजों की संख्या 36,45,164 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.96 प्रतिशत है जबकि देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर घटकर 81.95 प्रतिशत हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 1,76,12,351 हो गई है जबकि बीमारी से मरने वालों की दर 1.09 फीसदी दर्ज की गई।

पढ़ें- मोबाइल और पैसों के लेनदेन के विवाद में युवक की चाकू…

देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं कोविड-19 मरीजों की संख्या 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। इसके बाद 28 सितंबर को कोविड-19 के मामले 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख, 19 दिसंबर को एक करोड़ के पार हो गए थे। भारत ने चार मई को गंभीर स्थिति में पहुंचते हुए दो करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था।

पढ़ें- ईश्वर के बाद डॉक्टर का सम्मान, ये वक्त आपदा के समय …

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, छह मई तक 29,86,01,699 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 18,26,490 नमूनों की बृहस्पतिवार को जांच की गई। मौत के नये मामलों में, सर्वाधिक 853 मौत महाराष्ट्र में, उत्तर प्रदेश में 350, दिल्ली में 335, कर्नाटक में 328, छत्तीसगढ़ में 212, तमिलनाडु में 195, हरियाणा में 177, पंजाब में 154, उत्तराखंड में 151, झारखंड में 133, गुजरात में 123, पश्चिम बंगाल में 117 लोगों की मौत हो गई।

पढ़ें- स्टालिन बने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री, राज्यपाल ने दि…

देश में अबतक हुई कुल 2,34,083 मौत में से 73,515 महाराष्ट्र में, 18,398, दिल्ली में, 17,212 लोगों की कर्नाटक में, 14,974 की तमिलनाडु में, 14,501 उत्तर प्रदेश में, 11,964 लोगों की पश्चिम बंगाल में, 9,979 की पंजाब में, 9,645 लोगों की पंजाब में और 9,950 की छत्तीसगढ़ में मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मरीजों की मौत अन्य गंभीर बीमारियों के कारण हुई है।