झींगा प्रसंस्करण के दौरान गैस के संपर्क में आने से 15 लोग बीमार पड़े |

झींगा प्रसंस्करण के दौरान गैस के संपर्क में आने से 15 लोग बीमार पड़े

झींगा प्रसंस्करण के दौरान गैस के संपर्क में आने से 15 लोग बीमार पड़े

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 02:51 PM IST, Published Date : May 17, 2024/2:51 pm IST

बालासोर, 17 मई (भाषा) ओडिशा के बालासोर जिले में खांटापाड़ा पुलिस थानाक्षेत्र के नीलगिरी के पास एक झींगा प्रसंस्करण इकाई से निकलने वाली जहरीली गैस के कारण 15 लोग बीमार पड़ गये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बृहस्पतिवार रात को इकाई में प्रसंस्करण कार्य में लगे कुछ श्रमिकों ने उन्हें उल्टी, जी घबराना और सांस लेने में कठिनाई होने की शिकायत की। इन श्रमिकों में ज्यादातर महिलाएं थीं।

अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि सहकर्मियों द्वारा उन्हें तुरंत नीलगिरी अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।

खांटापाड़ा पुलिस ने कहा, “इस संबंध में पुलिस थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है।”

भाषा प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)