हिमालयी पक्षियों की 201 प्रजातियां मिलीं |

हिमालयी पक्षियों की 201 प्रजातियां मिलीं

हिमालयी पक्षियों की 201 प्रजातियां मिलीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : March 1, 2022/11:16 pm IST

पिथौरागढ़, एक मार्च (भाषा) उत्तराखंड में 20 पक्षी प्रेमियों के एक समूह ने अत्यंत दुर्लभ रेड क्रॉस बिल समेत हिमालयी पक्षियों की 201 प्रजातियों को देखा है।

‘ग्रेट बैकयार्ड बर्ड काउंट -2022’ के तहत पक्षियों की गणना करने वाले गैर सरकारी संगठन ‘इंडियाज नेचर’ के समन्वयक एवं उसके संस्थापक रामनारायण कल्यानारमन ने बताया कि पिछले तीन सप्ताह के दौरान मुनस्यारी, देहरादून, मुक्तेश्वर और नैनबाग में पक्षियों की गणना की गयी।

उन्होंने बताया कि दुर्लभ रेडक्रॉस बिल के अलावा पक्षी प्रेमियों ने उत्तराखंड के राज्य पक्षी मोनााल, द वॉल क्रीपर, स्पॉटेड नटक्रेकर और स्ट्रीक ब्रेस्टेड शिमिटर बैबलर तथा हिमालयी क्षेत्र में पायी जाने वाले अन्य पक्षियों को भी देखा। रामनारायण ने बताया कि पक्षियों की वार्षिक गणना स्थानीय लोगों में चिडि़यों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए की जाती है ।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)