सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 23 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया |

सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 23 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

सेल के बोकारो संयंत्र में आग लगने के बाद 23 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

:   Modified Date:  April 6, 2024 / 07:52 PM IST, Published Date : April 6, 2024/7:52 pm IST

बोकारो (झारखंड), छह अप्रैल (भाषा) भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के बोकारो इस्पात संयंत्र में शनिवार सुबह आग लग गई, जिसके बाद 23 कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकरियों ने बताया कि यह कदम एहतियातन उठाया गया है क्योंकि ये कर्मचारी धुएं के संपर्क में आ गए थे।

सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी सेल के एक बयान के अनुसार, यह घटना उस वक्त हुई जब मिश्रित गैस पाइपलाइन में मरम्मत का कार्य जारी था। इस पाइपलाइन के जरिये भट्ठी को गैस की आपूर्ति की जाती है।

बयान में कहा गया है कि पाइपलाइन बंद थी और इसलिए इसमें गैस नहीं थी।

बयान के अनुसार, ‘‘मरम्मत कार्य के तहत, पाइपलाइन में एक कॉम्पेन्सेटर को भी बदला जाना था और छह अपैल को इस कार्य के दौरान पाइपलाइन के अंदर शेष बची नाप्था, सल्फर, तार आदि में आग लग गई। इससे निकला धुआं पाइपलाइन के जरिये फैल गया।’’

बयान में कहा गया है कि आग बुझा दी गई।

इसमें कहा गया है कि वहां काम कर रहे कुछ संविदाकर्मियों सहित 23 कर्मचारी धुएं के संपर्क में आ गए।

अधिकारियों ने बताया कि एहतियाती उपाय के तहत, उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल में निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि घटना में किसी की मौत होने की सूचना नहीं है।

बयान में कहा गया है, ‘‘एक गैस एनालाइजर का उपयोग कर जांच की गई और यह पाया गया कि किसी तरह के गैस रिसाव की कोई घटना नहीं हुई।’’

बोकारो इस्पात संयंत्र के कार्यकारी निदेशक (कार्य) बी.के. तिवारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया। संयंत्र के कार्यकारी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) राजन प्रसाद ने अस्पताल का दौरा किया और श्रमिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

इस बीच, बोकारो जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी संयंत्र और अस्पताल का दौरा किया।

भाषा सुभाष रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)