एनडीएमसी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति में 60 प्रतिशत की कमी : नगर निकाय सदस्य ने मुख्यमंत्री से कहा |

एनडीएमसी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति में 60 प्रतिशत की कमी : नगर निकाय सदस्य ने मुख्यमंत्री से कहा

एनडीएमसी इलाकों में पेयजल की आपूर्ति में 60 प्रतिशत की कमी : नगर निकाय सदस्य ने मुख्यमंत्री से कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : May 24, 2022/5:56 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् (एनडीएमसी) के सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर दावा किया है कि एक पखवाड़े से नगर निकाय के क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति 60 फीसदी तक कम हो गई है।

चहल ने दावा किया कि एनडीएमसी को पीने योग्य पानी की औसत आपूर्ति 125 एमएलडी है, जबकि पिछले 10 दिनों में प्राप्त आपूर्ति केवल 60-70 एमएलडी थी, जिससे क्षेत्र के प्रमुख अस्पतालों के साथ-साथ स्कूल भी प्रभावित हुए। एक एमएलडी का आशय 10 लाख लीटर पानी प्रतिदिन से है।

क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति दिल्ली जल बोर्ड द्वारा की जाती है।

इस मुद्दे पर जलबोर्ड के अधिकारियों की तरफ से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो पाई।

चहल ने पत्र में लिखा, “एनडीएमसी क्षेत्र में पीने योग्य पानी बहुत कम है, पिछले 10 दिनों से लगभग 50-60 प्रतिशत पानी मिल रहा है। एनडीएमसी की स्थिर आबादी लगभग 2.3 लाख है और अस्थायी आबादी 18 लाख से अधिक है।”

उन्होंने लिखा, “यह भी सूचित किया जाता है कि इतनी कम आपूर्ति के कारण, न केवल आम जनता प्रभावित हो रही है, बल्कि एम्स, सफदरजंग, आरएमएल, लेडी हार्डिंग सहित प्रमुख अस्पताल, तथा एनडीएमसी के तहत आने वाले सभी स्कूल भी प्रभावित हो रहे हैं।”

उन्होंने कहा, “पानी की कम आपूर्ति के कारण, सार्वजनिक शौचालय प्रभावित हो रहे हैं और उपयोगकर्ताओं को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।”

जलबोर्ड ने शनिवार को कहा था कि दिल्ली के वजीराबाद जलाशय का जलस्तर बेहद गिर गया है, जिसके कारण कैरियर लाइन्ड कैनाल (सीएलसी) और दिल्ली सब ब्रांच (डीएसबी) से अधिकतम पानी का रुख वजीराबाद की ओर किया गया है।

सीएलसी और डीएसबी हरियाणा से पानी दिल्ली लाती हैं।

भाषा

प्रशांत दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)