केरल एसएसएलसी परीक्षा में 99.69 फीसदी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण |

केरल एसएसएलसी परीक्षा में 99.69 फीसदी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

केरल एसएसएलसी परीक्षा में 99.69 फीसदी विद्यार्थी हुए उत्तीर्ण

:   Modified Date:  May 8, 2024 / 06:57 PM IST, Published Date : May 8, 2024/6:57 pm IST

तिरुवनंतपुरम, आठ मई (भाषा) केरल में शैक्षणिक वर्ष 2023-24 की 10वीं कक्षा की ‘सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट’ (एसएसएलसी) परीक्षा में 99.69 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मंत्री ने परीक्षा परिणामों की घोषणा करते हुए संवाददाताओं से कहा कि कुल 4,25,563 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की और कुल 99.69 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।

पिछले वर्ष के मुकाबले उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों के कुल प्रतिशत में 0.01 की गिरावट दर्ज की गयी। पिछले वर्ष 99.7 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

मंत्री ने कहा कि केरल के 2970 केंद्रों और इस वर्ष खाड़ी क्षेत्रों में हुई परीक्षा में 4,27,153 विद्यार्थी शामिल हुए थे।

इस वर्ष सभी विषयों में ‘ए प्लस’ प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की संख्या 71,831 रही जबकि पिछले शैक्षणिक वर्ष में 68,604 विद्यार्थियों को ये रैंक मिला था।

शिवनकुट्टी ने कहा कि कोट्टायम राजस्व जिले में परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे ज्यादा रही। कोट्टायम में 99.92 फीसदी जबकि तिरुवनंतपुरम में सबसे कम 99.08 फीसदी विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

पिछले वर्ष की तरह उत्तरी मलप्पुरम में सभी विषयों में ‘ए प्लस’ वाले विद्यार्थियों की संख्या सबसे अधिक है।

मंत्री ने आंकड़ों का विवरण देते हुए बताया कि 892 सरकारी संस्थानों सहित कुल 2,474 विद्यालयों में 100 प्रतिशत विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष यह उपलब्धि हासिल करने वाले विद्यालयों की संख्या 2,581 थी, जिसमें इस बार 107 विद्यालय कम हुए हैं।

मंत्री ने अगले शैक्षणिक वर्ष से परीक्षा के तरीके में बदलाव करने और प्रत्येक विषय के लिए न्यूनतम अंक प्रणाली लागू करने का संकेत दिया ।

इस बीच, मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी।

उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘यह बेहद खुशी की बात है कि परीक्षा देने वाले कुल 4,27,153 विद्यार्थियों में से 99.69 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। शानदार सफलता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं।’’

भाषा जितेंद्र शफीक

शफीक

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)