पांच बच्चों की मौत पर ईंट भट्टों पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला... | Brick kilns fined crore

पांच बच्चों की मौत पर ईंट भट्टों पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला…

Brick kilns fined crore: पांच बच्चों की मौत पर ईंट भट्टों पर लगा 1 करोड़ का जुर्माना, जानें पूरा मामला

Edited By :   Modified Date:  April 21, 2024 / 11:45 PM IST, Published Date : April 21, 2024/11:41 pm IST

Brick kilns fined crore: नई दिल्ली।  राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में खुले गड्ढों में गिरने से पांच बच्चों की मौत के मामले में दो ईंट भट्ठों पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। एनजीटी मां भगवती ब्रिक फील्ड और श्री राम ब्रिक फील्ड द्वारा अवैध खनन किए जाने के संबंध में एक याचिका पर सुनवाई कर रहा था। इन ईंट भट्टों के खाली पड़े गड्ढे मानसून के दौरान पानी से भर गए थे और दुर्घटनावश उनमें गिरने से पांच बच्चों की मौत हो गई थी।

Read more: Women’s Reservation Bill: ओवैसी ने मुस्लिम महिलाओं के लिए की आरक्षण मांग की, कहा- उनके अधिकारों से वंचित नहीं कर सकते… 

पिछले साल 27 जून को 3, 8, 10 और 12 साल के चार बच्चे करीब दो मीटर गहरे गड्ढे में डूब गए थे। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अगले महीने दूसरे गड्ढे में गिरने से 13 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी।एनजीटी के अध्यक्ष न्यायमूर्ति प्रकाश श्रीवास्तव की पीठ ने अपने सामने मौजूद साक्ष्यों पर गौर करते हुए जुर्माना लगाया।

Read more:  Timber Market Fire: गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 10 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद… 

Brick kilns fined crore: एनजीटी ने 18 अप्रैल को पारित एक आदेश में कहा कि मां भगवती ब्रिक भट्ठा तीन बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार है, जबकि श्री राम ब्रिक फील्ड के खोदे गए गड्ढों में गिरने से दो बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई थी। आदेश में कहा गया है, ‘वे (ईंट भट्टे) प्रत्येक मृत बच्चे के परिवार के सदस्यों को 20 . 20 लाख रुपये तक का मुआवजा दें।’

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें- https://www.facebook.com/IBC24News

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp