दिल्ली के तुगलकाबाद में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित बदमाश पकड़ा गया |

दिल्ली के तुगलकाबाद में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित बदमाश पकड़ा गया

दिल्ली के तुगलकाबाद में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद एक वांछित बदमाश पकड़ा गया

:   Modified Date:  January 5, 2024 / 09:48 PM IST, Published Date : January 5, 2024/9:48 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) दिल्ली के तुगलकाबाद क्षेत्र में संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद 30 वर्षीय एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया जो 15 आपराधिक मामलों में वांछित था। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उसने बताया कि सोमवार को आरोपी सरफराज को गिरफ्तार किया गया और उसके पास से एक पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया गया।

पुलिस के मुताबिक एक टीम को उसपर नजर रखने के लिए तैनात किया गया था क्योंकि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपना ठिकाना लगातार बदल रहा था।

पुलिस ने बताया कि एक गुप्त सूचना के बाद एक टीम तुगलकाबाद भेजी गयी जहां सरफराज स्कूटर पर नजर आया।

उसने बताया कि जब सरफराज ने तुगलकाबाद किले की चहारदिवारी के निकट अपना स्कूटर खड़ा किया तब पुलिस वहां पहुंच गयी और उससे आत्मसमर्पण करने को कहा।

पुलिस ने बताया कि सरफराज ने अपनी पिस्तौल निकाल ली और गोली चला दी लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार सरफराज दिल्ली और उत्तर प्रदेश में हत्या के प्रयास, डकैती, चोरी समेत 15 से अधिक आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। उसपर हथियार कानून के तहत भी मामले दर्ज हैं।

पुलिस के मुताबिक सरफराज ने यहां भलस्वा डेयरी इलाके में अपने एक साथी के साथ मिलकर श्याम सुंदर नामक एक व्यक्ति से 1.53 लाख रुपये लूट लिये थे।

भाषा राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)