प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठा रही है ‘आप’ सरकार : गोपाल राय |

प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठा रही है ‘आप’ सरकार : गोपाल राय

प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठा रही है ‘आप’ सरकार : गोपाल राय

:   Modified Date:  February 3, 2023 / 08:45 PM IST, Published Date : February 3, 2023/8:45 pm IST

नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर्यावरण में सुधार और प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए उचित कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार शहर को पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में लगी है।

असोला भट्टी अभयारण्य में ‘नीली झील’ पारिस्थितिकी अनुकूल पर्यटन स्थल के उद्घाटन के मौके पर राय ने कहा कि यहां पर्यटकों के लिए बनाई गई सभी सुविधाओं में पर्यावरण के अनुकूल सामग्री का इस्तेमाल किया गया है।

उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली सरकार दिल्ली में वातावरण को सुधारने और प्रदूषण के स्तर को नियंत्रित करने के लिए हर उचित कदम उठा रही है।”

राय कहा, “इसके अलावा, हमारा ध्यान दिल्ली को पर्यावरण के अनुकूल पर्यटन स्थल बनाने पर है।”

उन्होंने कहा कि विश्व आर्द्र दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को नीली झील इको-टूरिज्म के रूप में तोहफा दे रही है।

उन्होंने कहा, “दिल्लीवासी अपने परिवार के साथ आ सकते हैं और इस जगह की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं।”

भाषा जितेंद्र राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers