नोएडा में अडाणी ग्रुप ने सबसे बड़े विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया |

नोएडा में अडाणी ग्रुप ने सबसे बड़े विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया

नोएडा में अडाणी ग्रुप ने सबसे बड़े विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 19, 2022/12:55 am IST

नोएडा (उप्र), 18 अप्रैल (भाषा) गौतमबुद्ध नगर जिला के नोएडा शहर में अडाणी ग्रुप ने सबसे बड़े विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विद्युत निगम के मुख्य अभियंता वीएन सिंह ने बताया कि कंपनी की ओर से 80 मेगावाट के कनेक्शन के लिए आवेदन किया गया है। इससे स्थानीय आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ेगा। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की बढ़ती खपत को देखते हुए 132 केवी उपकेंद्र को 220 केवी में बदलने का प्रस्ताव शासन से पारित हो गया है। जल्द इसके लिए धन आवंटित हो जाएगा। जुलाई तक इसका काम शुरू हो जाएगा और यह 18 महीने में बनकर तैयार होगा।

अडाणी समूह की कंपनी ने विद्युत निगम में निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से 80 मेगावाट के बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। विद्युत निगम दस्तावेजों की जांच करने के बाद कनेक्शन को स्वीकृती देगा।

शहर में अब तक सबसे बड़ा बिजली कनेक्शन फेज-2 में सैमसंग कंपनी का है। विद्युत निगम ने सैमसंग को 40 मेगावाट का कनेक्शन जारी किया है। सेक्टर-62 में अडाणी समूह 34 हजार 275 वर्ग मीटर में ग्रीन डेटा सेंटर बना रहा है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)