पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजन को सौंपने के बारे में अदालत को सूचित किया गया |

पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजन को सौंपने के बारे में अदालत को सूचित किया गया

पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव परिजन को सौंपने के बारे में अदालत को सूचित किया गया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : May 10, 2022/5:35 pm IST

नयी दिल्ली, 10 मई (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय को मंगलवार को सूचित किया गया कि पोस्टमार्टम के बाद दो वर्षीय बच्ची का शव उसके माता-पिता को सौंप दिया गया, जिसकी दूसरी मंजिल से गिरने के बाद उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सुनिश्चित करें कि बच्ची के शव का सोमवार को ही पोस्टमार्टम हो। साथ ही अदालत ने रात तक पार्थिव शरीर को परिवार को देने का निर्देश दिया था। अदालत बच्ची के माता-पिता की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें कहा गया था कि बच्ची की रविवार सुबह आठ बजे सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई लेकिन सोमवार तक भी अंतिम संस्कार के लिए शव सौंपा नहीं गया। इसके बाद परिवार ने अदालत का रुख किया था।

न्यायमूर्ति सिद्धार्थ मृदुल और न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर की पीठ ने कहा, ”मृत बच्ची का शव याचिकाकर्ता (माता-पिता) को सौंपे जाने के मद्देनजर अधिवक्ता बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर आगे कोई दबाव नहीं डाल रहे। तदनुसार, याचिका का निपटारा किया जाता है।”

भाषा शफीक उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)