आंध्र प्रदेश : भीषण गर्मी में भाजपा उम्मीदवार सत्यकुमार कर रहे धर्मावरम सीट पर प्रचार |

आंध्र प्रदेश : भीषण गर्मी में भाजपा उम्मीदवार सत्यकुमार कर रहे धर्मावरम सीट पर प्रचार

आंध्र प्रदेश : भीषण गर्मी में भाजपा उम्मीदवार सत्यकुमार कर रहे धर्मावरम सीट पर प्रचार

:   Modified Date:  May 2, 2024 / 07:14 PM IST, Published Date : May 2, 2024/7:14 pm IST

(लक्ष्मी देवी ऐरे)

धर्मावरम, दो मई (भाषा) आंध्र प्रदेश की धर्मावरम विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वाई. सत्य कुमार भीषण गर्मी के बीच क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं और इस दौरान पेयजल संकट, खराब सड़क तथा स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के वादे के साथ बुनकरों की समस्या का भी समाधान करने का संकल्प ले रहे हैं।

वह जब गठबंधन में सहयोगी तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) और जनसेना पार्टी के अपने समर्थकों के साथ निदिमिगड्डा गांव की संकरी गलियों से गुजरे, तब वहां के निवासियों, विशेषकर महिलाओं और बुजुर्गों ने उनका स्वागत किया तथा उनसे चुनाव जीतने पर गांव में कम से कम पीने का पानी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।

भीषण गर्मी के बावजूद दोपहर में भी स्थानीय निवासी इस विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवार की एक झलक पाने के लिए अपने घरों से बाहर निकले।

कुमार ने अपने अभियान के बीच में ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘प्रचार अभियान अविश्वसनीय रूप से अच्छा चल रहा है। नया होने के बावजूद, लोग असाधारण गर्मजोशी के साथ मेरा स्वागत कर रहे हैं। मैं इसके लिए हमेशा ऋणी रहूंगा।’’

निदिमिगड्डा गांव हथकरघा पर बुनी जाने वाली रेशमी साड़ियों के लिए मशहूर शहर धर्मावरम से सिर्फ 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस गांव में 900 मतदाता हैं और तेदेपा के कार्यकाल के दौरान निर्मित पीने के पानी की केवल एक टंकी और एक निजी स्वामित्व वाला जलशोधन संयंत्र है।

बीस से पच्चीस गांवों का एक दिन में दौरा कर रहे कुमार ने कहा कि धर्मावरम विधानसभा क्षेत्र की स्थिति ‘दयनीय’ है। उन्होंने सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के विधायक पर आरोप लगाया कि उन्होंने क्षेत्र में कोई काम नहीं किया।

इस विधानसभा क्षेत्र से वाईएसआर कांग्रेस के मौजूदा विधायक के. वेंकट रामी रेड्डी दोबारा उम्मीदवार हैं जबकि कांग्रेस ने रंगना अश्वर्थ नारायण को मैदान में उतारा है।

आंध्र प्रदेश की 175 सदस्यीय विधानसभा का चुनाव 13 मई को राज्य की 25 लोकसभा सीट के साथ होगा।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers