केरल में विषाक्त भोजन खाने का एक और मामला, वायनाड में 18 पर्यटक हुए बीमार |

केरल में विषाक्त भोजन खाने का एक और मामला, वायनाड में 18 पर्यटक हुए बीमार

केरल में विषाक्त भोजन खाने का एक और मामला, वायनाड में 18 पर्यटक हुए बीमार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 3, 2022/5:17 pm IST

वायनाड (केरल), तीन मई (भाषा) केरल में संदिग्ध रूप से विषाक्त भोजन खाने की एक और घटना सामने आई है तथा यहां तीन अलग-अलग रेस्तरां का खाना खाने के बाद एक पर्यटक समूह के 18 लोगों को सेहत संबंधी दिक्कत हुई हैं।

कंबलक्कड थाने के एक अधिकारी ने बताया कि 23 लोगों का समूह तिरुवनंतपुरम से वायनाड आया था और उन्होंने सोमवार को जिले में अलग-अलग स्थानों से भोजन लिया था।

उन्होंने कहा कि इसलिए अभी यह नहीं कहा जा सकता कि किस रेस्तरां का कौन सा भोजन संदिग्ध विषाक्तता का कारण रहा।

पुलिस ने यह भी बताया कि सभी 18 लोगों की सेहत स्थिर है।

कुछ दिन पहले ही कासरगोड के एक रेस्तरां में शावरमा खाने के बाद 16 साल की एक लड़की की मृत्यु हो गयी थी और 18 अन्य को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।

पुलिस के अनुसार इसके बाद सोमवार को मलप्पुरम और कोल्लम से भी कथित रूप से विषाक्त भोजन खाये जाने की घटनाएं सामने आई हैं। हालांकि दोनों घटनाओं में कोई गंभीर रूप से प्रभावित नहीं हुआ।

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को कहा था कि खाद्य सुरक्षा आयुक्त को निर्देश दिये गये हैं कि ग्राहकों के लिए भोजन को साफ-सुथरे तरीके से पकाया जाए।

भाषा वैभव उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)