सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष से बात की |

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष से बात की

सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने अपने बांग्लादेशी समकक्ष से बात की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 11, 2022/8:51 pm IST

नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने बुधवार को बांग्लादेश के अपने समकक्ष जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद से बात की और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों देशों के सेना प्रमुखों ने बदलते हुई भूराजनैतिक स्थिति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर उसके संभावित प्रभाव पर भी विचारों का आदान प्रदान किया।

भारतीय सेना ने ट्वीट किया, “जनरल मनोज पांडे ने बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल एस. एम. शफीउद्दीन अहमद से वीडियो कॉल के जरिये बात की और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।” पिछले कुछ सालों में भारत और बांग्लादेश के बीच रक्षा और सुरक्षा गठजोड़ मजबूत हुए हैं। वर्ष 2021 में बांग्लादेश की स्वतंत्रता की 50वीं वर्षगांठ मनाई गई थी।

करीबी संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से भारत 1971 युद्ध की 50वीं वर्षगांठ मनाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। इस युद्ध को बांग्लादेश का मुक्ति संग्राम कहा जाता है। जनरल पांडे ने गत सप्ताह अपने नेपाली समकक्ष जनरल प्रभुराम शर्मा से फोन पर बात की थी।

भाषा यश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)