सेना के कमांडर ने भद्रवाह में पुलिस अधिकारियों के आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण की समीक्षा की |

सेना के कमांडर ने भद्रवाह में पुलिस अधिकारियों के आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण की समीक्षा की

सेना के कमांडर ने भद्रवाह में पुलिस अधिकारियों के आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण की समीक्षा की

:   Modified Date:  April 23, 2024 / 06:41 PM IST, Published Date : April 23, 2024/6:41 pm IST

भद्रवाह/जम्मू, 23 अप्रैल (भाषा) सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एम.वी. सुचिन्द्र कुमार ने मंगलवार को यहां पुलिस अधिकारियों के आतंकवाद-रोधी प्रशिक्षण की समीक्षा की और बलों के बीच अभियानगत तालमेल बढ़ाने की दिशा में सेना और पुलिस के सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह क्षेत्र स्थित कोर के युद्ध प्रशिक्षण स्कूल में 146 महिलाओं सहित कुल 1,114 पुलिस उप-निरीक्षक (पीएसआई) गुरिल्ला युद्ध का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

सेना कमांडर ने 18 मार्च से प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षु पीएसआई में से उत्कृष्ट उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित भी किया।

कमांडर ने अपने संबोधन के दौरान भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के बीच संयुक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर जोर दिया और बलों के बीच परिचालन तालमेल बढ़ाने की दिशा में उनके सामूहिक प्रयासों की सराहना की।

उन्होंने उपस्थित जवानों से सुरक्षा चुनौतियों से पेशेवर तरीके से निपटने के लिए शारीरिक तंदुरूस्ती बनाए रखने का आह्वान किया।

भाषा शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)