अरुणाचल के राज्यपाल ने सेला सुरंग परियोजना का निरीक्षण किया |

अरुणाचल के राज्यपाल ने सेला सुरंग परियोजना का निरीक्षण किया

अरुणाचल के राज्यपाल ने सेला सुरंग परियोजना का निरीक्षण किया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : September 27, 2021/7:04 pm IST

ईटानगर, 27 सितंबर (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर डॉ बी डी मिश्रा (सेवानिवृत्त) ने सेला सुरंग परियोजना के कामकाज का निरीक्षण करते समय सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) की तकनीकी दक्षता की सराहना की। परियोजना के पूरा होने के बाद इससे तवांग और अग्रिम क्षेत्रों तक हर मौसम में संपर्क की सुविधा रहेगी।

रविवार को तवांग की यात्रा के दौरान राज्यपाल ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश के लोगों को राज्य के पश्चिमी भाग तक सालभर हर मौसम में चलने वाली सड़क की सुविधा मिलेगी। राज भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

मिश्रा ने कहा, “चिकित्सा आपदा में यह वरदान सिद्ध होगा और आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान लोगों को दिया गया एक अनुपम तोहफा होगा।”

राज्यपाल तवांग के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ फरवरी 2019 को इस सुरंग की आधारशिला रखी थी और एक अप्रैल को इसका निर्माण शुरू हुआ था।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers