आईएसआई, अल-कायदा से खतरों को लेकर असम में अलर्ट जारी |

आईएसआई, अल-कायदा से खतरों को लेकर असम में अलर्ट जारी

आईएसआई, अल-कायदा से खतरों को लेकर असम में अलर्ट जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:51 PM IST, Published Date : October 18, 2021/9:59 pm IST

गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (भाषा) असम पुलिस ने राज्य में मुसलमानों को कथित रूप से प्रताड़ित किए जाने को लेकर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) और आतंकवादी संगठन अल-कायदा द्वारा आतंकवादी हमला किये जाने की आशंका मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।

सहायक पुलिस महानिरीक्षक (कानून-व्यवस्था) द्वारा शनिवार को जारी परिपत्र के अनुसार, राज्य पुलिस की विशेष शाखा से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर अलर्ट जारी किया गया है।

परिपत्र में कहा गया है कि आईएसआई ‘‘राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के और असम तथा देश के अन्य भागों में सैन्य क्षेत्रों को निशाना बनाने की योजना बना रहा है।’’

उसमें कहा गया है कि ‘‘वैश्विक आतंकवादी संगठन द्वारा सामूहिक सभा, सार्वजनिक परिवहन और धार्मिक स्थलों आदि पर बम/आईईडी का इस्तेमाल करके हमला किये जाने का भी खतरा है।’’

परिपत्र में एक और सूचना के आधार पर कहा गया है कि अल-कायदा ने ‘‘असम और कश्मीर में जिहाद का ऐलान किया है।’’

उसमें कहा गया है कि ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (ओआईसी) के आम सचिवालय ने असम के दरांग जिले के धालपुर में अतिक्रमण को हटाने के अभियान के संबंध में एक बयान जारी किया है।

धालपुर की घटना में छह लोगों की मौत हुई थी, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)