पौधारोपण का ऑडिट:कई स्थानों पर जंगली जानवरों, आवारा पशुओं से पौधों को नुकसान होने की बात सामने आई |

पौधारोपण का ऑडिट:कई स्थानों पर जंगली जानवरों, आवारा पशुओं से पौधों को नुकसान होने की बात सामने आई

पौधारोपण का ऑडिट:कई स्थानों पर जंगली जानवरों, आवारा पशुओं से पौधों को नुकसान होने की बात सामने आई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : March 20, 2022/5:09 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) दिल्ली में 2016 से 2019 के बीच हुए वार्षिक पौधारोपण के ऑडिट से यह पता चला है कि जंगली जानवरों और आवारा पशुओं ने कई स्थानों पर पौधों को नुकसान पहुंचाया तथा मिट्टी एवं जल संरक्षण के उपायों को कई स्थानों पर नहीं अपनाया गया।

देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान ने पिछले साल वार्षिक पौधारोपण का ऑडिट किया था। इसने कहा है कि पौधारोपण स्थलों के रिकार्ड सर्वे टीम को प्रस्तुत नहीं किये गये, या दिखाये नहीं गये।

संस्थान ने दिल्ली के वन विभाग को सौंपी एक रिपोर्ट में कहा है, ‘‘निगरानी के संदर्भ में और गतिविधियों को भविष्य में लागू करने में यह एक गंभीर समस्या है। सिर्फ पौधों की संख्या, स्थान के नाम और जीआईएस नक्शे दिखाये गये। ’’

पीटीआई-भाषा को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘कई स्थानों पर पौधे जंगली जानवरों या आवारा पशुओं के चलते क्षतिग्रस्त पाये गये। नये पौधारोपण के संरक्षण के लिए उपाय की जरूरत है।’’

उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 2016 से 2019 के बीच पौधारोपण अभियान के दौरान करीब 62 लाख पौधे लगाये गये थे।

ऑडिट रिपोर्ट के अनुसार, 72 प्रतिशत से 81 प्रतिशत तक पौधे बचे हुए हैं।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)