Bank Holidays in July 2022: निपटा लें सभी जरूरी काम, 14 दिन तक बंद रहेंगे बैंक, देखें लिस्ट

Bank Holidays in July 2022 : अगर आपका कोई बैंकिग काम रुका हुआ है। अभी तक नहीं हो पाया है, तो तुरंत निपटा लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है।

  •  
  • Publish Date - June 25, 2022 / 07:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

दिल्ली। Bank Holidays in July 2022: अगर आपका कोई बैंकिग काम रुका हुआ है। अभी तक नहीं हो पाया है, तो तुरंत निपटा लें, नहीं तो परेशानी हो सकती है। ऐसा नहीं करने पर आपको 15 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, भारतीय रिजर्व बैंक के जुलाई 2022 के अवकाश कैलेंडर के अनुसार महीने में पूरे 14 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होगा। हालांकि, इस दौरान ग्राहक अपने बैंकिंग काम निपटाने के लिए डिजिटल बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Male contraceptive: बिना कंडोम और नसबंदी के परिवार नियोजन कर सकते हैं पुरुष, सिर्फ करना होगा ये काम 

बता दें कि ये छुट्टियां एक राज्य से दूसरे राज्य में अलग-अलग भी हो सकती हैं, क्योंकि आरबीआई की बैंक छुट्टियों की लिस्ट देशभर के राज्यों में मनाए जाने वाले अलग-अलग त्योहारों के हिसाब से बनाई जाती है। इसके साथ ही अगले महीने पड़ने वाली छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जुलाई में किस-किस दिन बैंक में कामकाज नहीं होगा।

यह भी पढ़ें  : Shaadi Muhurat 2022: जल्द गूंजेगी शहनाई, इस महीने से शुरू हो रहे हैं शादी-ब्याह के शुभ मुहूर्त, देखें डिटेल

बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट

  • 1 जुलाई – कांग (रथयात्रा), भुवनेश्वर-इंफाल
  • 3 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
  • 7 जुलाई – खर्ची पूजा, अगरतला
  • 9 जुलाई – दूसरा शनिवार, ईद-उल-अजा (बकरीद),सभी जगह/जम्मू
  • 10 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
  • 11 जुलाई – : ईद-उल-अजा, जम्मू और श्रीनगर
  • 13 जुलाई – भानू जयंती- गंगटोक
  • 14 जुलाई – बेन डिएनखलाम, शिलांग
  • 16 जुलाई – हरेला, देहरादून
  • 17 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
  • 23 जुलाई – चौथा शनिवार, सभी जगह
  • 24 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह
  • 26 जुलाई – केर पूजा, अगरतला
  • 31 जुलाई – रविवार (साप्ताहिक अवकाश), सभी जगह

यह भी पढ़ें  : ‘मोदी ने भगवान शिव की तरह विषपान किया, अब सच सोने जैसा चमक रहा’ 

और भी है बड़ी खबरें…