बीजद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीन रेलवे अधिकारियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया |

बीजद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीन रेलवे अधिकारियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

बीजद ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर तीन रेलवे अधिकारियों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया

:   Modified Date:  March 31, 2024 / 10:02 PM IST, Published Date : March 31, 2024/10:02 pm IST

भुवनेश्वर, 31 मार्च (भाषा) ओडिशा में सत्तारूढ़ बीजद ने चुनाव आयोग से संपर्क कर आरोप लगाया है कि रेलवे के तीन अधिकारियों ने 29 मार्च को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी बैठक में भाग लेकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है।

राज्यसभा सदस्य सस्मित पात्रा के नेतृत्व में बीजद के एक प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को इस संबंध में ओडिशा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में पार्टी ने आरोप लगाया कि खुर्दा मंडल के तीन रेलवे अधिकारी 29 मार्च को जिले के बड़ापोखरिया गांव में भाजपा की चुनावी बैठक में शामिल हुए थे।

बीजद ने कहा, ‘‘यह आम चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन है।’’

ज्ञापन में रेलवे अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की भी मांग की गई।

भाषा रंजन रंजन नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)