भाजपा उम्मीदवार करंदलाजे का ‘विवादास्पद’ होना मेरे पक्ष में जाता है: कांग्रेस प्रत्याशी गौड़ा |

भाजपा उम्मीदवार करंदलाजे का ‘विवादास्पद’ होना मेरे पक्ष में जाता है: कांग्रेस प्रत्याशी गौड़ा

भाजपा उम्मीदवार करंदलाजे का ‘विवादास्पद’ होना मेरे पक्ष में जाता है: कांग्रेस प्रत्याशी गौड़ा

:   Modified Date:  April 18, 2024 / 05:29 PM IST, Published Date : April 18, 2024/5:29 pm IST

बेंगलुरु, 18 अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु उत्तरी लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एम वी राजीव गौड़ा ने आरोप लगाया है कि (उनकी प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी) भाजपा नेता शोभा करंदलाजे सांप्रदायिक विभाजन और ध्रुवीकरण में लिप्त रहने के लिए जानी जाती हैं जिसे यहां लोग नहीं चाहते हैं।

पूर्व प्रोफेसर गौड़ा ने कहा कि लोग अच्छा जीवन जीना चाहते हैं , वे तरक्की और समृद्धि करना चाहते हैं, वे नहीं चाहते हैं कि क्षेत्र में सांप्रदायिक तनाव हो और उनमें विभाजन रहे।

गौड़ा (60) पहले यहां भारतीय प्रबंधन संस्थान में आर्थिकी एवं नीति पढ़ाते थे।

बेंगलुरु उत्तरी में लंबे समय से भाजपा की मजबूत पकड़ रही है लेकिन कांग्रेस के शोध विभाग के प्रमुख गौड़ा अपनी चुनावी संभावना को लेकर उत्साहित नजर आते हैं। उन्होंने दावा किया कि इस लोकसभा चुनाव में कर्नाटक में कोई मोदी लहर नहीं है।

उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के 10 महीने के अंदर सिद्धरमैया की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने जिन पांच गारंटी योजनाओं को जमीन पर उतारा है, वे ऐसी चीजें हैं जो मुश्किल में फंसे लोगों की मदद कर रही हैं।

उनका कहना है कि (केंद्र द्वारा धनावंटन में) ‘कर्नाटक के साथ की गयी नाइंसाफी की भावना और यहां की पिछली भाजपा सरकार के (खराब) रिकार्ड भी ऐसी चीजें हैं जो कांग्रेस के पक्ष में काम करेंगी।’

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा के सदस्य रहे गौड़ा पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

गौड़ा ने कहा कि उनके लिए अच्छी बात है कि करंदलाजे ‘बहुत ही विवादास्पद उम्मीदवार’ हैं ।

करंदलाजे उडुपी-चिकमगलूर की निवर्तमान सांसद हैं और भाजपा ने उन्हें इस बार बेंगलुरु उत्तरी से चुनाव मैदान में उतारा है।

गौड़ा ने कहा, ‘‘ उन्हें (भाजपा प्रत्याशी को) उडुपी चिकमगलूर में अपने ही लोगों से ‘वापस जाओ’ के नारे सुनने पड़े… यहां (बेंगलुरु उत्तरी में) भी काफी ऐसे लोग हैं जो उनका सहयोग नहीं कर रहे हैं, इसलि मूल रूप से लोग महसूस करते हैं, वह ऐसी उम्मीदवार नहीं हैं जिन्हें वे समर्थन करना चाहते हैं।’’

भाषा

राजकुमार माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)