ओडिशा में 28 विस सीटों के लिए 243 और चार लोस सीटों के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में |

ओडिशा में 28 विस सीटों के लिए 243 और चार लोस सीटों के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में

ओडिशा में 28 विस सीटों के लिए 243 और चार लोस सीटों के लिए 37 उम्मीदवार मैदान में

:   Modified Date:  May 1, 2024 / 06:11 PM IST, Published Date : May 1, 2024/6:11 pm IST

भुवनेश्वर, एक मई (भाषा) ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों के लिए कुल 243 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां 13 मई को मतदान होगा। निर्वाचन अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

नबरंगपुर, ब्रह्मपुर, कोरापुट और कालाहांडी लोकसभा क्षेत्रों के तहत आने वाली 28 विधानसभा सीटों के लिए 256 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के बाद वैध पाए गए।

उन्होंने बताया कि 256 उम्मीदवारों में से 13 ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। ओडिशा में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए कुल 243 उम्मीदवार मैदान में हैं।

निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार सबसे अधिक 17 उम्मीदवार ब्रह्मपुर विधानसभा क्षेत्र में मैदान में हैं जबकि 13 उम्मीदवार गंजम जिले के दिगपहांडी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चार लोकसभा सीटों (नबरंगपुर, बरहामपुर, कोरापुट और कालाहांडी) पर चुनाव के लिए कुल 37 उम्मीदवार मैदान में हैं जहां 13 मई को मतदान होगा।

ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों और 147 विधानसभा सीटों के लिए 13 मई से एक जून तक चार चरण में एक साथ चुनाव होंगे।

भाषा

योगेश माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)