भाजपा उम्मीदवार तरनजीत संधू ने अमृतसर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया |

भाजपा उम्मीदवार तरनजीत संधू ने अमृतसर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

भाजपा उम्मीदवार तरनजीत संधू ने अमृतसर लोकसभा सीट के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया

:   Modified Date:  May 10, 2024 / 03:03 PM IST, Published Date : May 10, 2024/3:03 pm IST

चंडीगढ़, 10 मई (भाषा) पंजाब की अमृतसर लोकसभा सीट के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार एवं पूर्व राजनयिक तरनजीत सिंह संधू ने एक जून को होने वाले चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

संधू ने अमृतसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले एक रोड शो किया और उनके साथ विदेश मंत्री एस. जयशंकर और भाजपा के अन्य नेता भी थे।

संधू द्वारा अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद जयशंकर ने पत्रकारों से बातचीत में विश्वास जताया कि संधू की चुनाव में जीत होगी।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘हमें पूरा विश्वास है कि अमृतसर के लोग उन्हें चुनकर दिल्ली (संसद) में भेजेंगे। वह बहुत अच्छे सांसद साबित होंगे। वह भारत के सबसे लोकप्रिय राजदूत हैं।’’

उन्होंने कहा कि संधू ने देश की बहुत सेवा की है और अब वह अमृतसर की सेवा करेंगे।

संधू (61) तेजा सिंह समुंदरी के पौत्र हैं। तेजा सिंह समुंदरी शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के संस्थापक सदस्यों में से एक थे और उन्होंने गुरुद्वारा सुधार आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

संधू के पिता बिशन सिंह समुंदरी खालसा कॉलेज, अमृतसर के प्राचार्य और गुरु नानक देव विश्वविद्यालय के पहले कुलपति थे।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers