भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘आप’ सरकार की ‘घर-घर राशन’ वितरण योजना को रोक दिया है: आतिशी |

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘आप’ सरकार की ‘घर-घर राशन’ वितरण योजना को रोक दिया है: आतिशी

भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने ‘आप’ सरकार की ‘घर-घर राशन’ वितरण योजना को रोक दिया है: आतिशी

:   Modified Date:  February 11, 2024 / 07:01 PM IST, Published Date : February 11, 2024/7:01 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) दिल्ली की मंत्री आतिशी ने रविवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की ‘घर-घर राशन’ वितरण योजना के कार्यान्वयन को रोक दिया है। उन्होंने लोगों से संसद में उनके अधिकारों के वास्ते लड़ने के लिए आगामी लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी को वोट देने की अपील की।

उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पंजाब में शनिवार को ‘घर-घर राशन’ योजना शुरू की गई।

दिल्ली और पंजाब में ‘आप’ की सरकार है।

उन्होंने कहा कि राज्य (पंजाब) में इस योजना की सफलतापूर्वक शुरुआत की गई क्योंकि वहां कोई उपराज्यपाल नहीं है।

आतिशी ने कहा, ‘‘हालांकि दिल्ली में इस योजना को 2018 में मंत्रिमंडल द्वारा मंजूरी दी गई थी और 2021 में इसे अधिसूचित किया गया था। लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है, क्योंकि केंद्र सरकार ने अपने प्रतिनिधि उपराज्यपाल के जरिये, इसके कार्यान्वयन को रोक दिया है।’’

उन्होंने दिल्ली में लोगों से अप्रैल-मई में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव में ‘आप’ को वोट देने की अपील की।

राष्ट्रीय राजधानी में सात लोकसभा सीट हैं और 2019 में सभी सीट भारतीय जनत पार्टी (भाजपा) ने जीती थीं।

आतिशी ने कहा, ‘‘मैं दिल्ली के लोगों से लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील करती हूं ताकि उनकी आवाज संसद तक पहुंच सके और हम उनके अधिकारों के लिए लड़ सकें। अगर आप चाहते हैं कि यह योजना दिल्ली में लागू हो तो कृपया आम आदमी पार्टी को वोट दें।’’

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)