महाराष्ट्र के धाराशिव में नीले पानी के प्रवाह ने किया ग्रामीणों को आकर्षित |

महाराष्ट्र के धाराशिव में नीले पानी के प्रवाह ने किया ग्रामीणों को आकर्षित

महाराष्ट्र के धाराशिव में नीले पानी के प्रवाह ने किया ग्रामीणों को आकर्षित

:   Modified Date:  June 11, 2024 / 05:39 PM IST, Published Date : June 11, 2024/5:39 pm IST

छत्रपति संभाजीनगर, 11 जून (भाषा) महाराष्ट्र के धाराशिव जिले के म्हसला गांव में भारी बारिश के बाद नीले रंग के पानी के प्रवाह ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस नीले पानी के प्रवाह का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होने के बाद इसकी चर्चा तेज हो गई।

मौके पर निरीक्षण से पता चला कि यह नीली छटा वाला पानी होना कोई प्राकृतिक घटना नहीं है। एक अधिकारी ने बताया कि एक रंग का डिब्बा गलती से गिर गया और बारिश के पानी में मिल गया, जिससे पानी का रंग बदल गया।

तुलजापुर तहसील के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘इलाके में बिजली गिरने की खबर है, लेकिन नीले रंग का पानी बहना रंग के डिब्बे में मौजूद सामग्री के साथ बारिश के पानी के मिल जाने का नतीजा है।’

भाषा स्वाती Swati माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)