युवाओं को ‘डॉ. कलैगनार स्पोर्ट्स किट’ योजना का दूत बनना चाहिए: उदयनिधि स्टालिन |

युवाओं को ‘डॉ. कलैगनार स्पोर्ट्स किट’ योजना का दूत बनना चाहिए: उदयनिधि स्टालिन

युवाओं को ‘डॉ. कलैगनार स्पोर्ट्स किट’ योजना का दूत बनना चाहिए: उदयनिधि स्टालिन

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 11:46 PM IST, Published Date : June 15, 2024/11:46 pm IST

तिरुप्पूर (तमिलनाडु), 15 जनवरी (भाषा) तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने शनिवार को युवाओं से महत्वाकांक्षी ‘डॉ. कलैगनार स्पोर्ट्स किट’ योजना के तहत खेल में हाथ आजमाने तथा सरकार का ‘दूत’ बनने की अपील की।

युवा कल्याण एवं खेल विकास मंत्री स्टालिन ने अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों एवं वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की उपस्थिति में सरकार संचालित तमिलनाडु खेलकूद विकास प्राधिकरण के नये ‘लोगो’ को भी ‘लॉन्च’ किया।

ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं और विद्यार्थियों को खेलकूद में प्रोत्साहन देने के लिए तमिलनाडु सरकार ने मदुरै में डॉ. कलैगनार स्पोर्ट्स किट योजना फरवरी में शुरू की थी जिसका बाद में विस्तार किया गया।

जिले में 265 पंचायतों के लिए ‘स्पोर्ट्स किट से भरे’ ट्रक को रवाना करते हुए उदयनिधि ने कहा कि खेलकूद में हाथ आजमाने वाला हर विद्यार्थी इस योजना के जरिये सरकार का ‘दूत’ है।

भाषा राजकुमार संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)