बीआरएस नेता कविता ने धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया |

बीआरएस नेता कविता ने धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया

बीआरएस नेता कविता ने धन शोधन मामले में जमानत के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 07:43 PM IST, Published Date : May 9, 2024/7:43 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की नेता के. कविता ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में जमानत के लिए बृहस्पतिवार को दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया।

धन शोधन मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रहा है।

न्यायमूर्ति स्वर्णकांता शर्मा शुक्रवार को अर्जी पर सुनवाई करेंगी।

अधीनस्थ न्यायालय ने धन शोधन के मामले में छह मई को कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी। उस आदेश को चुनौती देते हुए बीआरएस नेता ने दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया है।

अधीनस्थ न्यायालय ने घोटाले के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा दर्ज भ्रष्टाचार के मामले में भी कविता की जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

भाषा जितेंद्र अविनाश

अविनाश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers