फिलीपीन में बीएस पाठ्यक्रम को भारत में एमबीबीएस के बराबर नहीं माना जा सकता : एनएमसी |

फिलीपीन में बीएस पाठ्यक्रम को भारत में एमबीबीएस के बराबर नहीं माना जा सकता : एनएमसी

फिलीपीन में बीएस पाठ्यक्रम को भारत में एमबीबीएस के बराबर नहीं माना जा सकता : एनएमसी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:04 PM IST, Published Date : March 28, 2022/1:18 am IST

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने कहा कि फिलीपीन में विज्ञान पाठ्यक्रम में बैचलर डिग्री को भारत में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के बराबर नहीं माना जा सकता, क्योंकि इसमें जीवविज्ञान के विषय शामिल हैं, जो यहां 11वीं और 12वीं कक्षाओं के विषयों के बराबर हैं।

आयोग ने 25 मार्च को जारी नोटिस में यह भी कहा कि नियमों के अनुसार, विदेशी मेडिकल योग्यताएं या पाठ्यक्रम, जो भारत में एमबीबीएस पाठ्यक्रम के बराबर नहीं हैं, उन्हें देश में चिकित्सा सेवाओं के पंजीकरण के लिए पात्रता के योग्य नहीं माना जा सकता है।

भाषा गोला पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)