BUDGET 2022 : ज्वेलरी, मोबाइल, खेती के सामान हुए सस्ते, किसान, शिक्षा, नौकरी पर हुआ ये बड़ा ऐलान, देखें घोषणाएं
BUDGET 2022 : सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 60 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
नई दिल्ली। देश का आम बजट आज लोकसभा में पेश हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने चौथी बार बजट पेश किया। मंत्री ने शिक्षा, शिक्षा, टैक्स, नौकरी समेत डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बड़ी घोषणाएं किए हैं। सरकार ने कृषि क्षेत्र से जुड़े कई अहम ऐलान किए हैं। बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने धान और गेहूं की खरीद के लक्ष्य को बढ़ाने का फैसला किया है।
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.
60 लाख युवाओं को नौकरी का वादा
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है। सीतारमण ने कहा कि बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा। आत्मनिर्भर भारत से 60 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी।
रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटी
सीतारमण ने बताया कि इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी। वहीं रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है। नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी। स्टील के स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी एक और साल के लिए बढ़ाई जा रही है। इसके अलावा खेती से जुड़े सामान को सत्ता किया जाएगा।
मोबाइल समेत ये भी सस्ता
– कपड़ा, चमड़े का सामान सस्ता होगा।
– मोबाइल फोन और ऐससरीज सस्ते होंगे।
– डायमंड ज्वेलरी, खेती के सामान सस्ते होंगे।
– खेती से जुड़े सामान भी सस्ते होंगे।
– महंगाई घटाने खाने के तेल पर ध्यान दिया आएगा
यह भी पढ़ें: Budget 2022: एक साल में 25,000 किलोमीटर हाइवे का होगा निर्माण, 60 किमी लंबा रोप-वे भी बनेगा
शिक्षा को लेकर हुआ ये बड़ा ऐलान
कोरोना महामारी के कारण शिक्षा पर बुरा असर पड़ा है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में इसका जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि हम सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की समस्या और उनकी आवश्यकताओं को समझते हैं। इसीलिये हमने पीएम ई-विद्या के तहत पहले से संचालित ‘वन क्लास, वन टीवी चैनल’ प्रोग्राम को और विस्तार देने का विचार किया है। हम अब इसे बढ़ाकर 200 टीवी चैनल कर रहे हैं। ताकि हमारे देश के विद्यार्थी अपनी सप्लीमेंट्री शिक्षा भी हासिल कर सकें।
यह भी पढ़ें: BUDGET 2022 Live : 400 नई वंदेभारत ट्रेनों का ऐलान, गरीबों के लिए 80 लाख घर, देखें बजट की घोषणाएं
शिक्षा पर बड़ी बातें
– विश्व स्तरीय डिजिटल यूनिवर्सिटी बनायेंगे।
– शिक्षा के विस्तार के लिये स्कूलों की हर क्लास में लगाया जायेगा टीवी।
– युवा शक्ति को स्किल इंडिया मिशन के जरिए स्किल्ड वर्कर बनाने पर सरकारी योजनाओं के तहत काम किया जाएगा।
– आजीविका के साधन बढ़ाए जाने के लिये सरकारी प्रोजेक्ट्स की संख्या बढ़ाने की भी बात की गई है।
आप भी मकान लेने की सोच रहे है तो क्लिक करें>CLICK HERE

Facebook



