बजट चर्चा पांच लोस |

बजट चर्चा पांच लोस

बजट चर्चा पांच लोस

:   Modified Date:  February 7, 2024 / 06:26 PM IST, Published Date : February 7, 2024/6:26 pm IST

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा सांसद राहुल कसवां ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में चौतरफा विकास हुआ है और किसान पहले से अधिक खुशहाल हुए हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के हसनैन मसूदी ने कहा कि इस बजट में कोई ऐसा कदम नहीं उठाया गया, जिससे लगे कि जम्मू-कश्मीर के विकास को लेकर कोई लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने दावा किया कि जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी नौकरशाही के हवाले कर दिया गया है जो जवाबदेह नहीं है।

भाजपा के हरीश द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार ने उन लक्ष्यों को पूरा किया जो पहले असंभव लगते थे।

तृणमूल कांग्रेस की सदस्य अपरूपा पोद्दार ने कहा कि आज स्थिति यह है कि देश में सिर्फ एक महिला मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हैं, लेकिन उनके बारे में भाजपा बुरा-भला कहती है।

उन्होंने कहा, ‘‘क्या आप लोग (भाजपा) महिला मुक्त भारत चाहते हैं।’’

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सांसद ए एम आरिफ ने कहा कि राज्यों को उनके हिस्से का राजस्व नहीं दिया जा रहा है।

उन्होंने दावा किया कि केंद्र सरकार केरल की अर्थव्यवस्था को नष्ट करना चाहती है।

भाजपा के राजू बिष्ट ने कहा कि 2014 से पहले भारत को ‘फ्रेजल फाइव’ (पांच नाजुक अर्थव्यवस्थाओं) में गिना जाता था लेकिन मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद भारत अब ‘ब्राइट स्पॉट’ हो गया है।

कांग्रेस के मोहम्मद जावेद ने कहा कि पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को कोसने वाली मोदी सरकार कभी भी देश में प्रति व्यक्ति औसत आय के बारे में बात नहीं करती। उन्होंने मोदी सरकार को न केवल अल्पसंख्यक-विरोधी, बल्कि युवा-विरोधी करार दिया।

भाजपा के सौमित्र खान ने पश्चिम बंगाल सरकार को ‘घोटालेबाजों की सरकार’ करार दिया।

तेदेपा के के. राम मोहन नायडू ने आंध्र प्रदेश में रेलवे जोन के लिए जमीन नहीं उपलब्ध कराने को लेकर राज्य सरकार की आलोचना की।

शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल ने पंजाब को स्वतंत्र राजधानी दिये जाने की मांग की, साथ ही चंडीगढ़ में पंजाबी भाषा लागू किये जाने का अनुरोध किया।

एआईएमआईएम के सैयद इम्तियाज जलील ने कहा कि अल्पसंख्यक मंत्रालय का बजट तो बढ़ाया गया, लेकिन पिछले साल में खर्च कितना हुआ, यह भी बताया जाना चाहिए

चर्चा में भाकपा के सुब्बारायण और राकांपा के सुनील दत्तात्रेय तटकरे ने भी हिस्सा लिया।

जारी भाषा हक सुरेश सुरेश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)