कैट ने पेंशनभोगियों के मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया |

कैट ने पेंशनभोगियों के मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया

कैट ने पेंशनभोगियों के मामलों के निपटारे के लिए विशेष अभियान चलाया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:28 PM IST, Published Date : April 20, 2022/10:47 pm IST

नयी दिल्ली, 20 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण (कैट) ने पेंशनभोगियों से संबंधित मामलों के निपटारे के लिए एक विशेष अभियान चलाया है। बुधवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।

केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवा से जुड़े मामलों का फैसला करता है।

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि सभी मंत्रालयों व विभागों द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ मनाने की भारत सरकार की पहल के अनुरूप, अधिकरण 18 से 22 अप्रैल के बीच सभी 19 पीठों में विशेष अभियान चला रहा है।

बयान के अनुसार वरिष्ठ नागरिक व पेंशनभोगियों जैसे संवेदनशील तबकों के मामलों का निपटारा किया जा रहा है।

भाषा अविनाश वैभव

वैभव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)