चीनी जासूसों के मददगार रवि नटवरलाल की मंगेतर गिरफ्तार |

चीनी जासूसों के मददगार रवि नटवरलाल की मंगेतर गिरफ्तार

चीनी जासूसों के मददगार रवि नटवरलाल की मंगेतर गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : June 29, 2022/9:37 am IST

नोएडा, 29 जून (भाषा) भारत में अवैध रूप से रह रहे चीनी नागरिकों और चीनी जासूसों के मददगार रवि नटवरलाल ठक्कर की मंगेतर को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां उसे जमानत दे दी गयी।

मूल रूप से हिमाचल प्रदेश निवासी डॉ. इब्बानी पर रवि को शरण देने का आरोप है। वह मौजूदा समय में दिल्ली स्थित एक अस्पताल में कार्यरत है।

वहीं, इस मामले की जांच कर रही एसटीएफ ने गौतम बुद्ध नगर के जिला न्यायालय में रवि को पेश कर उसकी सात दिन की रिमांड मांगी है। आज उसकी रिमांड पर सुनवाई होगी।

रवि को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच एसटीएफ (विशेष कार्य बल) को सौंपी गयी है। मंगलवार को एसटीएफ की नोएडा ईकाई ने रवि की रिमांड मांगी थी। अधिवक्ता केके भाटी ने बताया कि पुलिस ने रवि की मंगेतर पर आईपीसी की धारा 212 के तहत मामला दर्ज किया था।

गौरतलब है कि 11 जून को भारत-नेपाल सीमा पर दो चीनी जासूसों को एसएसबी ने गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान पता चला कि वे काफी दिनों तक ग्रेटर नोएडा में रहे थे। दोनों चीनी जासूस ग्रेटर नोएडा के जिस होटल में रुके थे, वह रवि नटवरलाल का है। इस मामले में नोएडा पुलिस ने चीनी जासूसों को शरण देने वाले चीनी नागरिक सु-फाई तथा उसकी महिला मित्र को भी गिरफ्तार किया था। रवि नटवरलाल फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने सोमवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया था।

गिरफ्तार लोगों से केंद्रीय खुफिया जांच एजेंसियां, पुलिस तथा एसटीएफ ने गहनता से पूछताछ की है। इनसे पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसमें हवाला सहित विभिन्न माध्यमों से भारी रकम का आदान-प्रदान, कर चोरी तथा फर्जी कंपनियां खोलकर करोड़ों रुपए की हेरफेर करने सहित कई मामले सामने आए हैं। जांच एजेंसियां यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि भारत में रह रहे अवैध चीनी नागरिकों ने भारत की सुरक्षा में कहीं सेंध तो नहीं लगाई है।

भाषा सं. प्रशांत गोला

गोला

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers