तट रक्षक को मिले दो ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर |

तट रक्षक को मिले दो ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर

तट रक्षक को मिले दो ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : March 31, 2022/8:49 pm IST

कोच्चि, 31 मार्च (भाषा) भारत की समुद्री सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित दो ध्रुव उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके – थ्री को बृहस्पतिवार को भारतीय तटरक्षक एयर एन्क्लेव, कोच्चि में औपचारिक रूप से बल में शामिल किया गया।

एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया, “यह चार एएलएच एमके -थ्री की इकाई पात्रता को पूरा करेगा। दोनों हेलीकॉप्टर को कोच्चि के तटरक्षक एयर एन्क्लेव के प्रशासनिक और परिचालन नियंत्रण के तहत 845 स्क्वाड्रन (तट रक्षक) में शामिल किया जाएगा।”

जैसे ही हेलीकॉप्टर के रोटर ब्लेड हवा में घूमने शुरू हुए पानी की बौछार कर सलामी देते हुए उनका औपचारिक रूप से सेवा में स्वागत किया गया।

इनके शामिल होने से केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के आसपास तटरक्षक बल द्वारा किए जाने वाले तटीय सुरक्षा प्रबंधन को बढ़ावा मिलेगा।

एएलएच एमके-थ्री हेलीकॉप्टर में कई ऐसी प्रणालियां लगी हैं जो पूर्व में सिर्फ भारी, बहुउद्देशीय हेलीकॉप्टरों में देखने को मिलती थीं।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)