चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के दिव्यांगता संबंधी अपमानजनक बयानों के लिए आयोग से शिकायत |

चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के दिव्यांगता संबंधी अपमानजनक बयानों के लिए आयोग से शिकायत

चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं के दिव्यांगता संबंधी अपमानजनक बयानों के लिए आयोग से शिकायत

:   Modified Date:  May 9, 2024 / 04:17 PM IST, Published Date : May 9, 2024/4:17 pm IST

नयी दिल्ली, नौ मई (भाषा) ‘नेशनल प्लेटफॉर्म फॉर द राइट्स ऑफ द डिसेबल्ड (एनपीआरडी)’ ने चुनाव प्रचार के दौरान तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सी पी जोशी समेत कुछ नेताओं द्वारा दिव्यांगता के संबंध में दिए गए अपमानजनक बयानों को लेकर निर्वाचन आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

एनपीआरडी के महासचिव मुरलीधरन ने ऐसे अनेक उदाहरणों का उल्लेख किया जहां राजनीतिक लोगों ने दिव्यांगता के बारे में अपमानजनक बयान दिए। उन्होंने आयोग से इन पर ध्यान देने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

एनपीआरडी ने आठ मई को आयोग को लिखे पत्र में ‘‘राजनीतिक नेताओं द्वारा नफरत फैलाने वाले भाषण देने और अपशब्द बोलने की बढ़ती प्रवृत्ति की निंदा की, जो जन प्रतिनिधित्व अधिनियम (आरपी अधिनियम), आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) और अन्य प्रासंगिक कानूनों के तहत मौजूदा कानूनी प्रावधानों के बावजूद बेरोकटोक जारी है।’’

इसमें राजनीतिक विरोधियों की तुलना ‘बैसाखी पर चलने वाले’ लोगों से करने संबंधी आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए राजस्थान भाजपा प्रमुख जोशी के खिलाफ पूर्व में दर्ज की गई शिकायत का संदर्भ दिया गया है।

भाषा वैभव नरेश

नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers