कांग्रेस ने ‘लूट ईस्ट’ नीति अपनाई थी, भाजपा ने उसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदला: प्रधानमंत्री मोदी |

कांग्रेस ने ‘लूट ईस्ट’ नीति अपनाई थी, भाजपा ने उसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदला: प्रधानमंत्री मोदी

कांग्रेस ने ‘लूट ईस्ट’ नीति अपनाई थी, भाजपा ने उसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदला: प्रधानमंत्री मोदी

:   Modified Date:  April 17, 2024 / 04:08 PM IST, Published Date : April 17, 2024/4:08 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

अगरतला, 17 अप्रैल (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्षी पार्टी ने ‘लूट ईस्ट’ नीति अपना रखी थी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदल दिया।

प्रधानमंत्री ने यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि त्रिपुरा ने भाजपा सरकार के शासन में अभूतपूर्व बदलाव देखे हैं।

मोदी ने कहा कि भगवान राम का जन्मोत्सव अयोध्या में उनके ही मंदिर में 500 साल के बाद मनाया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने अगरतला की रैली में कहा, ‘‘कांग्रेस ने ‘लूट ईस्ट’ की नीति अपना रखी थी, वहीं भाजपा ने इसे ‘एक्ट ईस्ट’ नीति में बदल दिया है।’’

मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने भारत में गरीबों के लिए तीन करोड़ नए आवास बनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा, ‘‘त्रिपुरा के लोगों को इससे बहुत फायदा मिलने जा रहा है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘500 साल के लंबे इंतजार के बाद रामलला अंतत: तंबू की जगह एक भव्य मंदिर में विराजित हैं।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उत्तर-पूर्व में ‘कनेक्टिविटी’ बढ़ाने पर ध्यान दे रही है।

मोदी ने कहा कि राज्य में राजमार्गों के उन्नयन के लिए 3,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘पहले, राज्य में मोबाइल टॉवर ठीक से काम नहीं करते थे, लेकिन अब 5जी कनेक्टिविटी में सुधार के लिए काम किया जा रहा है। यह मोदी सरकार है जिसने मोबाइल बिल को कम करके लगभग 400-500 रुपये प्रति माह तक ला दिया है। अगर कांग्रेस सत्ता में होती तो, आपका मोबाइल बिल 4,000 रुपये से 5,000 रुपये रहता।”

कांग्रेस और माकपा पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा, ‘‘जांच एजेंसियों के इस्तेमाल को लेकर आलोचना करने वाले कांग्रेस के युवराज अब भ्रष्टाचार के आरोप में केरल के मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। किसी भ्रष्ट व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।’’

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)