200 सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की तेजस्वी की सलाह पर कांग्रेस और राजद के नेता ट्विटर पर भिड़े |

200 सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की तेजस्वी की सलाह पर कांग्रेस और राजद के नेता ट्विटर पर भिड़े

200 सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की तेजस्वी की सलाह पर कांग्रेस और राजद के नेता ट्विटर पर भिड़े

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:41 PM IST, Published Date : April 26, 2022/5:47 pm IST

नयी दिल्ली, 26 अप्रैल (भाषा) बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव द्वारा कांग्रेस को लोकसभा की 200 से अधिक सीटों पर ध्यान केंद्रित करने की दी गयी नसीहत को लेकर मंगलवार को कांग्रेस एवं राष्ट्रीय जनता दल के नेता ट्विटर पर आपस में भिड़ गए।

यादव की टिप्पणी पर कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग के राष्ट्रीय संयोजक सरल पटेल ने कहा, ‘‘तेजस्वी यादव जी, कांग्रेस को आपकी सलाह की जरूरत नहीं है, अपनी नसीहत अपने पास रखें। कांग्रेस को क्या करना चाहिए यह सोचने के लिए कांग्रेस वाले ही काफी हैं।’’

इस पर पलटवार करते हुए राजद के सोशल मीडिया विभाग के संयोजक आकाश ने कहा, ‘‘जी, बिल्कुल सही! कांग्रेस को क्या करना चाहिए यह सोचने में कांग्रेस इतनी सक्षम है कि वो चुनावों में नोटा से जंग लड़ रही है। ये अहंकार नोटा से भी कम पर ले आया है। बिहार या इस मुद्दे पर आप कुछ तय कर सकने की एक प्रतिशत हैसियत भी रखते हैं या बेवज़ह ज्ञान बांट रहे हैं?’’

तेजस्वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए गए एक साक्षात्कार में वर्ष 2024 के आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को टक्कर देने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन की वकालत की और कांग्रेस को नसीहत दी कि उसे उन 200 से अधिक सीटों पर अपना ध्यान केंद्रित करना चाहिए, जहां उसका सीधा मुकाबला भाजपा से है।

भाषा हक

हक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)