राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन धरना देकर कांग्रेस नेता गोगोई ने ‘पाप’ किया: शर्मा |

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन धरना देकर कांग्रेस नेता गोगोई ने ‘पाप’ किया: शर्मा

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन धरना देकर कांग्रेस नेता गोगोई ने ‘पाप’ किया: शर्मा

:   Modified Date:  April 12, 2024 / 10:39 PM IST, Published Date : April 12, 2024/10:39 pm IST

गुवाहाटी, 12 अप्रैल (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गौरव गोगोई ने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन राहुल गांधी के साथ आंदोलन में हिस्सा लेकर ‘पाप’ किया।

लोकसभा में कांग्रेस के उप नेता गोगोई जोरहाट संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘अयोध्या में राम मंदिर में इस साल 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर गौरव और अखिल गोगोई को भी वैसी ही धार्मिक अनुभूति क्यों नहीं हुई।’’

उन्होंने कहा कि उस दिन गौरव ने नागांव की सड़कों पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ धरना दिया था।

मुख्यमंत्री ने सोनितपुर संसदीय क्षेत्र के तहत विश्वनाथ में एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मुझे लगता है कि उन्होंने उस दिन राहुल गांधी को खुश करने के लिए आंदोलन करके बड़ा पाप किया है।’’

शर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि गौरव गोगोई और रायजोर दल के नेता अखिल गोगोई ने ईद के मौके पर शिवसागर की एक मस्जिद में ‘नमाज अदा करके तुष्टीकरण की राजनीति’ की।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित हम सब ईद के मौके पर लोगों को बधाई देते हैं। ईद, क्रिसमस और पूजा ये सभी त्योहार के अवसर हैं और हमें इस बारे में कुछ नहीं कहना कि इसे कौन और कैसे मना रहा है।’’

शर्मा ने कहा कि जिस तरह उन्होंने मस्जिद में ‘‘नमाज अदा करके’’ सम्मान दिखाया, वैसा ही राम मंदिर के लिए किया जाना चाहिए था।

उन्होंने दावा किया कि वे अभी तक राम मंदिर नहीं गये हैं।

शर्मा ने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि असम में मुस्लिमों की समस्याओं का समाधान तुष्टीकरण या ध्रुवीकरण की नीति से नहीं किया जा सकता। मुसलमानों को सरकारी नौकरियां, शिक्षा प्राप्त करनी होगी और समाज में आगे बढ़ना होगा। यह केवल उनके साथ नमाज अदा करने से संभव नहीं है।’’

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘ये नेता गरीबों को मकान या सरकारी नौकरी दिलाने में मदद नहीं करते, वे बाल विवाह के खिलाफ प्रदर्शन नहीं करते या किसी तलाकशुदा महिला के साथ खड़े नहीं होते। उन्हें केवल उनके वोट मिलने में दिलचस्पी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इन नेताओं की ध्रुवीकरण की राजनीति की वजह से हमारा समाज अब भी पिछड़ा है।’’

भाषा वैभव देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)