कांग्रेस कुछ वर्षों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी : राजनाथ सिंह |

कांग्रेस कुछ वर्षों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी : राजनाथ सिंह

कांग्रेस कुछ वर्षों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी : राजनाथ सिंह

:   Modified Date:  April 12, 2024 / 09:18 PM IST, Published Date : April 12, 2024/9:18 pm IST

गौचर/ लोहाघाट (उत्तराखंड), 12 अप्रैल (भाषा) केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को दावा किया कि कांग्रेस कुछ वर्षों में डायनासोर की तरह विलुप्त हो जाएगी।

सिंह ने कांग्रेस के अंदर चल रही अंतर्कलह की तुलना टेलीविजन रियल्टी शो ‘बिग बॉस’ से की ।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व अध्यक्ष सिंह ने यहां एक चुनावी सभा में कहा, ‘‘कांग्रेस से नेताओं का बाहर निकलना जारी है। एक के बाद एक नेता पार्टी छोड़ रहे हैं और भाजपा में शामिल हो रहे हैं। मुझे डर है कि आज से कुछ वर्षों में कांग्रेस डायनासोर की तरह विलुप्त न हो जाए।’’

पौड़ी लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा, ‘‘ मुझे डर है कि आज से कुछ सालों बाद कांग्रेस कहीं डायनासोर की तरह विलुप्त न हो जाए। 2024 के बाद कुछ सालों में अगर हम कांग्रेस का नाम लेंगे तो बच्चे पूछेंगे कि कौन?’’

पौड़ी लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होना है।

उन्होंने विपक्षी दल के अंदर जारी गुटबाजी पर टिप्पणी करते हुए कहा, ‘‘वे (कांग्रेस नेता) हर दिन एक-दूसरे से लड़ रहे हैं। उनकी पार्टी टेलीविजन पर बिग बॉस के घर की तरह हो गई है। रोजाना वे एक-दूसरे के कपड़े फाड़ रहे हैं।’’

रक्षा मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत देश के रूप में उभरा है, अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसकी आवाज स्पष्ट रूप से सुनी जाती है और उसे गंभीरता से लिया जाता है।

उन्होंने दावा किया कि यूक्रेन में फंसे 22,500 भारतीय विद्यार्थियों को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने के लिए मोदी ने रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन, यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदीमिर जेलेंस्की और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की, जिसके बाद रूस-यूक्रेन युद्ध चार घंटे से ज्यादा समय तक रूका रहा।

सिंह ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत द्वारा की गयी प्रगति को दुनिया ने भी माना है।

इस संबंध में उन्होंने भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गारसेटी का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर दुनिया को भविष्य देखना है तो उसे भारत आना पड़ेगा।

रक्षा मंत्री ने कहा, ‘‘अब हम ज्यादातर रक्षा उपकरण देश में ही बना रहे हैं। पहले हम 600 करोड़ रुपये के उपकरण ही निर्यात करते थे लेकिन पिछले केवल सात सालों में ही हम 21,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के रक्षा उपकरण निर्यात कर रहे हैं। भारत अब एक साधारण देश नहीं है।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है जो कहती है, वही करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने अपना घोषणापत्र लागू किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने कहा था कि हम जम्मू—कश्मीर से अनुच्छे 370 हटाएंगे, हमने उसे हटा दिया। हमने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून लाएंगे, हमने वह किया। हम 1984 से कह रहे थे कि हम अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाएंगे और हमने वह भी कर दिया।’’

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत कांग्रेस जैसी पार्टियां लोगों से झूठे वादे करती रही हैं।

उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने अपने घोषणापत्रों के 50 फीसदी वादे भी पूरे किए होते तो भारत अब तक विकसित देश बन जाता ।

बाद में, अल्मोड़ा (सुरक्षित) लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अजय टम्टा के समर्थन में चंपावत के लोहाघाट में एक रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि

कांग्रेस की पिछली सरकारों के समय में सीमांत गांवों को भारत का अंतिम गांव माना जाता था लेकिन मोदी ने उन्हें देश के प्रथम गांव की संज्ञा देते हुए उनके विकास को प्राथमिकता दी।

उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस और भाजपा नेतृत्व के बिल्कुल उल्टे द्रष्टिकोण को दिखाता है।

रक्षा मंत्री ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकारों ने पड़ोसी पाकिस्तान और चीन जैसे देशों से डर के कारण सीमांत क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं का विकास ही नहीं किया।

मोदी सरकार द्वारा पिछले 10 सालों उत्तराखंड में किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम भी अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं लेकिन अगर कोई हमें उकसाता है तो हमें उसका जवाब देने की क्षमता भी होनी चाहिए ।’

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकारों पूर्व सैनिकों को ‘वन रैंक वन पेंशन’ योजना के नाम पर केवल लॉलीपोप थमाए जबकि मोदी ने उनकी बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए कदम उठाए ।

सिंह ने कहा कि जब 2014 में मोदी सरकार ने काम संभाला तब दुनिया में हमारी अर्थव्यवस्था 11 वें स्थान पर थी लेकिन केवल पिछले 10 वर्षों में ही हम पाचवें पायदान पर आ गए हैं और अब प्रधानमंत्री आश्वस्त हैं कि 2026 के आखिर से पहले हम विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे।

हिंदु और मुसलमानों के बीच विभाजन के कांग्रेस के आरोपों को गलत बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर ऐसा होता तो पांच अरब देशों ने अपने सर्वोच्च सम्मानों से नरेन्द्र मोदी को न नवाजा होता ।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की अब बुरी हालत हो गयी है और वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश रावत ने भी स्वीकार कर लिया है कि पार्टी धीमी और कमजोर हो गयी है।

सिंह ने कहा कि कांग्रेस पहाड़ों और इतनी उंचाइयों पर चढ़ने के लायक नहीं है और केवल भाजपा ही यह कर सकती है।

भाषा दीप्ति दीप्ति जितेंद्र

जितेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)