Corona JN1 Symptoms: कोरोना का JN.1 है ज्यादा संक्रामक, फिर लेना होगा बूस्टर डोज? AIIMS के पूर्व डायरेक्टर ने बताया कितना खतरनाक है ये वायरस
Corona JN1 Symptoms: कोरोना का JN.1 है ज्यादा संक्रामक, फिर लेना होगा बूस्टड डोज? AIIMS के पूर्व डायरेक्टर ने बताया कितना खतरनाक है ये वायरस
Corona Cases in Bhopal
नई दिल्ली: Corona JN1 Symptoms चीन के बाद अब भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। हालात बिगड़े इससे पहले केंद्र की मोदी सरकार ने सभी राज्यों कोरोना से संबंधित जरूरी निर्देश दे दिए हैं। लेकिन भारत के कुछ राज्य ऐसे हैं संक्रमण के नए मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। नए वैरिएंट के मद्देनजर केंद्र सरकार ने राज्यों को अलर्ट रहने के लिए कहा है। वहीं कुछ पंजाब, कर्नाटक और ओडिशा समेत कई राज्यों ने मास्क अनिवार्य कर दिया है। लेकिन इस बीच एम्स दिल्ली के एम्स के पूर्व डायरेक्टर और सीनियर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना के नए वेरिएंट JN.1 को लेकर कई अहम जानकारी दी है।
Corona JN1 Symptoms डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोविड का नया सबवैरिएंट JN.1 तेजी से फैल रहा है, लेकिन इससे गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति नहीं बन रही है। डॉ गुलेरिया ने कहा, ‘यह सबवैरिएंट ज्यादा संक्रामक है और एक प्रमुख वैरिएंट बनता जा रहा है। हालांकि इसके ज्यादातर लक्षण सांस से जुड़े हुए हैं। इसमें बुखार, खांसी, जुकाम, गले में खराश, नाक बहना और शरीर में दर्द भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इससे जुड़ा डेटा यह भी बताता है कि यह गंभीर संक्रमण या अस्पताल में भर्ती होने का कारण नहीं बन रहा है।
कोरोना के सबवैरिएंट JN.1 को लेकर इंसैकॉग के प्रमुख डॉ. एनके अरोड़ा ने कहा कि फिलहाल इसके लिए किसी एक्स्ट्रा वैक्सीन की जरूरत नहीं है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा, ’60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोगों, कॉमरेडिटी वाले लोगों और इम्यूनोसप्रेसिव दवाओं पर निर्भर लोगों के लिए कोविड गाइडलाइंस पालन करने की जरूरत है। ऐसे लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है, लेकिन उन्हें भी किसी एक्स्ट्रा वैक्सीन डोज की जरूरत नहीं है।
#WATCH | Delhi: On Covid-19 new variant Jn.1, former AIIMS Director and Senior Pulmonologist Dr Randeep Guleria says, “…We need a vaccine which covers a broader type of the virus. We have had multiple mutations. Jn.1 is sub lineage of Omicron. So a vaccine which is made against… pic.twitter.com/bfbfnWqdX0
— ANI (@ANI) December 24, 2023
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



