हत्या के आरोपी सांसद को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा, एक दिन पहले किया था सरेंडर |

हत्या के आरोपी सांसद को कोर्ट ने पुलिस हिरासत में भेजा, एक दिन पहले किया था सरेंडर

हत्या के मामले के आरोपी सांसद को अदालत ने एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : October 13, 2021/6:44 pm IST

कुडलूर (तमिलनाडु), 3 अक्टूबर । तमिलनाडु की एक स्थानीय अदालत ने बुधवार को द्रमुक सांसद टीआरवीएस रमेश को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है । सीबी सीआईडी ने रमेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। कुडलूर से द्रमुक के लोकसभा सदस्य रमेश ने सोमवार को मामले में यहां एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया था ।

read more: कॉप-26 में कहीं अधिक महत्वाकांक्षी लक्ष्य की घोषणा करने का इरादा रखता है न्यूजीलैंड : जलवायु मंत्री

पुलिस ने बताया कि बुधवार को कुडलूर के प्रधान जिला न्यायाधीश आर प्रभाकरण ने रमेश को एक दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया । रमेश को जिले के पनरुति में स्थित उनकी काजू की इकाई में काम करने वाले गोविंदरासू की हत्या में नामजद किया गया है ।

पिछले महीने श्रमिक की हुयी कथित हत्या के मामले में रमेश के सहायक समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । रमेश के खिलाफ भारातीय दंड संहिता की हत्या समेत विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है और सीबीआईडी मामले की जांच कर रही है ।

read more: द. अफ्रीका में हिंसा की घटनाओं के बाद भारतीय मूल के लोगों के आव्रजन संबंधी पूछताछ के मामले बढ़े

गोविंदरासू पिछले सात साल से रमेश के काजू बागान में काम करता था । वह पीएमके का नेता था । काजू इकाई प्रबंधन ने दावा किया था कि गोविंदरासू ने आत्महत्या की है।

 
Flowers