कृत्रिम मेधा आधारित एंकर के साथ 26 मई को नए रूप में नजर आएगा डीडी किसान चैनल |

कृत्रिम मेधा आधारित एंकर के साथ 26 मई को नए रूप में नजर आएगा डीडी किसान चैनल

कृत्रिम मेधा आधारित एंकर के साथ 26 मई को नए रूप में नजर आएगा डीडी किसान चैनल

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 04:25 PM IST, Published Date : May 24, 2024/4:25 pm IST

नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) दूरदर्शन का किसान-केंद्रित चैनल ‘डीडी किसान’ कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-एआई) आधारित दो एंकर के साथ 26 मई से नए रंगरूप और नए अंदाज में नजर आएगा। यह पहल किसी भारतीय सरकारी चैनल के लिए पहली बार है।

कृषि मंत्रालय के अनुसार, नौ साल के प्रसारण के बाद डीडी किसान ‘एआई कृष’ और ‘एआई भूमि’ नामक वर्चुअल एंकर के साथ नए रंग रूप और नए अंदाज में जानकारी पेश करेगा।

ये एंकर बिना रुके या फिर बिना थके 24 घंटे और 365 दिन न्यूज पढ़ सकते हैं। ये एंकर देश विदेश में हो रहे कृषि अनुसंधान, अनाज मंडियों में हो रही उठापटक या फिर मौसम की फेरबदल, हर आवश्यक जानकारी किसानों तक पहुंचाएंगे।

इनकी खास बात यह भी है कि ये देश-विदेश की पचास भाषाओं में बात कर सकते हैं।

मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक, ये एआई एंकर क्षेत्रीय भाषाओं में कृषि संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी प्रसारित करेंगे।’’

डीडी किसान चैनल की शुरुआत 2015 में हुई, यह भारत का पहला सरकारी टीवी चैनल है जो पूरी तरह से किसानों को समर्पित है। इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को संतुलित खेती, पशुधन पालन और समग्र ग्राम विकास के बारे में शिक्षित करना है।

भाषा खारी माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)