दिल्ली के व्यवसायियों ने एनडीएमसी से दुकानों और कियोस्क के लाइसेंस का नवीनीकरण करने को कहा |

दिल्ली के व्यवसायियों ने एनडीएमसी से दुकानों और कियोस्क के लाइसेंस का नवीनीकरण करने को कहा

दिल्ली के व्यवसायियों ने एनडीएमसी से दुकानों और कियोस्क के लाइसेंस का नवीनीकरण करने को कहा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : March 19, 2022/7:31 pm IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) दिल्ली में सरोजिनी नगर, पालिका बाजार और जनपथ समेत कई बाजारों के व्यवसायियों ने नई दिल्ली नगर निगम (एनडीएमसी) को पत्र लिखकर दुकानों और कियोस्क के लाइसेंस के नवीनीकरण की प्रक्रिया बहाल करने को कहा है।

एनडीएमसी के एक सदस्य ने आश्वासन दिया है कि इस मुद्दे को शीघ्र सुलझाया जाएगा। व्यवसायियों ने आरोप लगाया है कि लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया पिछले दो-तीन साल से बंद पड़ी है। एनडीएमसी के नियमों और कानूनों के मुताबिक, एनडीएमसी द्वारा आवंटित दुकानों और कियोस्क के लाइसेंस का हर 10 साल बाद नवीनीकरण करना होता है।

सरोजिनी नगर मिनी मार्केट के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कई दुकानदारों ने लाइसेंस का नवीनीकरण करने की मांग की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। रंधावा ने कहा, “लाइसेंस का नवीनीकरण नहीं करने के लिए हमें कोई कारण नहीं बताया गया। इससे व्यवसायियों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। हमने प्रक्रिया शुरू करने के लिए एनडीएमसी से कई बार कहा। इसलिए हमने अब एनडीएमसी को पत्र लिखा है।”

मालचा मार्ग, चाणक्यपुरी, खान मार्केट, पृथ्वीराज मार्केट और गोल मार्केट के बाजार संघ ने भी एनडीएमसी से दुकानों के लाइसेंस का नवीनीकरण करने का अनुरोध किया है। इस बीच, एनडीएमसी के सदस्य गिरीश सचदेवा ने कहा कि 30 मार्च को परिषद की बैठक है जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा हो सकती है।

भाषा यश उमा

उमा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)