दिल्ली सरकार ने 'कोविड योद्धाओं' के दो परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की |

दिल्ली सरकार ने ‘कोविड योद्धाओं’ के दो परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की

दिल्ली सरकार ने 'कोविड योद्धाओं' के दो परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : May 4, 2022/9:45 pm IST

नयी दिल्ली, चार मई (भाषा) दिल्ली के राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत ने कोविड-19 से जान गंवाने वाले नर्सिंग अधिकारी चिन्नीचिंग और सफाई कर्मचारी सीमा के परिवार के सदस्यों को बुधवार को एक-एक करोड़ रुपये के चेक सौंपे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

गहलोत ने बताया दोनों यहां लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल में काम करते थे।

मंत्री ने जारी बयान में कहा, ”दोनों ‘कोविड योद्धाओं’ ने अपनी जान जोखिम में डाल दी और कोविड-19 महामारी के दौरान दिल्ली के नागरिकों की सेवा की। भले ही अनुग्रह राशि परिवारों को हुए नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती लेकिन उम्मीद है कि दिल्ली सरकार की ओर से प्रदत्त इस वित्तीय सहायता से परिवार के सदस्यों को आगे के जीवन में कुछ मदद मिलेगी।”

उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल सरकार महामारी के कारण जान गंवाने वाले ‘कोविड योद्धाओं’ के परिवारों को एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है।

गहलोत ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया।

उन्होंने कहा कि चिन्नीचिंग ने 7 मई, 2021 को संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जबकि सीमा का 8 जून, 2020 को निधन हो गया।

भाषा फाल्गुनी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)