दिल्ली हज समिति ने 69 महिलाओं को ‘बिना महरम’ हज पर भेजने की तैयारी शुरू की |

दिल्ली हज समिति ने 69 महिलाओं को ‘बिना महरम’ हज पर भेजने की तैयारी शुरू की

दिल्ली हज समिति ने 69 महिलाओं को ‘बिना महरम’ हज पर भेजने की तैयारी शुरू की

:   Modified Date:  April 29, 2024 / 07:20 PM IST, Published Date : April 29, 2024/7:20 pm IST

नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) दिल्ली हज समिति की अध्यक्ष कौसर जहां ने सोमवार को कहा कि 69 मुस्लिम महिलाओं को ‘बिना महरम (ऐसे पुरुष साथी जिससे महिला की शादी नहीं हो सकती हो)’ के हज यात्रा पर भेजने की तैयारी शुरू हो गई है।

जहां ने ‘पीटीआई-वीडियो’ से बातचीत में कहा कि महिलाओं को हज समिति के कार्यालय में प्रशिक्षण दिया गया और यात्रा के दौरान किसी भी मुश्किल से निपटने में काम आने वाली जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।

उन्होंने कहा, “नरेन्द्र मोदी सरकार में हज सुविधाओं को नियमित रूप से बढ़ाया गया है। हमने एक हज सुविधा ऐप जारी किया है जिसका इस्तेमाल मदद प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है।”

जहां ने कहा कि समिति इन महिलाओं की हज यात्रा को सुविधाजनक बनाने और उनकी सुख-सुविधाओं का ख्याल रखने के लिए काम कर रही है।

भाषा

नोमान रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)