दिल्लीवासी एक जून से दोपहर के समय अपना इलेक्ट्रिक वाहन निशुल्क चार्ज कर सकेंगे |

दिल्लीवासी एक जून से दोपहर के समय अपना इलेक्ट्रिक वाहन निशुल्क चार्ज कर सकेंगे

दिल्लीवासी एक जून से दोपहर के समय अपना इलेक्ट्रिक वाहन निशुल्क चार्ज कर सकेंगे

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:46 PM IST, Published Date : April 5, 2022/6:27 pm IST

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल (भाषा) दिल्लीवासी एक जून से राष्ट्रीय राजधानी के 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक अपना इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) निशुल्क चार्ज कर सकेंगे।

अधिकारियों ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को बढ़ावा देना है।

दोपहर के समय ईवी निशुल्क चार्ज करने की पहल की शुरुआत ईवी चार्जिंग स्टार्टअप ‘इलेक्ट्रिवा’ ने की है, जिसने तीनों नगर निगमों के साथ भागीदारी कर दिल्ली में 40 से अधिक सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

इसके अलावा, इन चार्जिंग स्टेशन पर सुबह और शाम के समय वाहन चार्ज की प्रति यूनिट दर 10 रुपये रखी गई है।

‘इलेक्ट्रिवा’ के संस्थापक सुमित धनुका ने पीटीआई-भाषा से कहा कि उनकी कंपनी दिल्ली में प्रत्येक तीन किलोमीटर की दूरी पर एक चार्जिंग स्टेशन स्थापित करेगी।

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)